RR vs MI: हार्दिक पांड्या के गलत फैसले कर रहे हैं मुंबई इंडियंस को बर्बाद? वसीम जाफर बोले- मुझे लगता है कि...

RR vs MI: हार्दिक पांड्या के गलत फैसले कर रहे हैं मुंबई इंडियंस को बर्बाद? वसीम जाफर बोले- मुझे लगता है कि...

4 months ago | 29 Views

मुंबई इंडियंस को सोमवार 22 अप्रैल की रात आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। यह एमआई की 8 मैचों में 5वीं हार है। टीम के लगातार गिरती परफॉर्मेंस के चलते कप्तान हार्दिक पांड्या के फैसलों पर सवाल उठने लगे हैं। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट वसीम जाफर ने भी आरआर के खिलाफ पांड्या के कई फैसलों पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पांड्या के ऐसे फैसलें मुंबई इंडियंस की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। टूर्नामेंट में लगातार मिल रही इन हार के बाद एमआई के प्लेऑफ के चांसेस भी कम होते जा रहे हैं।

सुनील नरेन का ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप के लिए वापस नहीं लेंगे रिटायरमेंट; बताई दिल जीत लेने वाली वजह

वसीम जाफर ने आरआर वर्सेस एमआई मैच के बाद ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, "टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के फैसले ने मुझे सबसे ज्यादा हैरान किया। राजस्थान में दिन में गर्मी रहती है और बाद में ओस गिरती है, बाद में बैटिंग आसान हो जाती है तो यह फैसला हैरान कर देने वाला था। उसके बाद हार्दिक पांड्या का बैटिंग पर नहीं आना, नबी को जल्दी भेजना वो मुझे सरप्राइजिंग लगा क्योंकि गुजरात टाइटंस के लिए वो 4-5 नंबर पर खेल चुके हैं, तो उन्हें इसकी आदत है। नबी इस नंबर पर नहीं खेलते हैं, नबी थोड़ा सा पीछे 6-7 नंबर पर खेलते हैं, पावर हिटिंग पसंद करते हैं। तो ये भी हैरान कर देने वाला फैसला था कि हार्दिक पांड्या ने खुद को प्रमोट क्यों नहीं किया।"

RR vs MI: यशस्वी जायसवाल ने की विराट कोहली और क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी, इस लेजेंड्री क्लब में बनाई जगह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा, "उसके बाद जब आप बैटिंग करने आए तो आप वहां टिम डेविड को भेज सकते थे, जब आप आ ही नहीं रहे हो तो शायद वहां टिम डेविड आ सकते थे, 10 गेंदों पर आपने 10 रन बनाए फिर से आप मोमेंटम नहीं बना पाए आप। प्लस आप पहला ओवर करने के लिए आते हो जहां पर जसप्रीत बुमराह का मैचअप जोस बटलर के खिलाफ शानदार हैं। वहीं नुवान तुषारा जिन्होंने जोस बटलर को टी20 क्रिकेट में कई बार आउट किया है, जो शुरुआत में गेंद को स्विंग करवाते हैं। इन दोनों से गेंदबाजी की शुरुआत करने की बजाय आप खुद पहला ओवर लेकर आते हैं। ये सारी रणनीति मुझे हैरान कर रही है।"

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है। टीम के अभी 6 मैच बाकी है, अगर एमआई इनमें से 5 मैच जीतती है तो उनके प्लेऑफ में पहुंचने के चांसेस बने रहेंगे, वहीं अगर टीम को इनमें से 2 मैच में भी हार का सामना करना पड़ता है तो उनकी किसम्त फिर उनके हाथ में नहीं रह जाएगी।

RR vs MI IPL 2024: मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक ठोकने के बाद बोले यशस्वी जायसवाल, मैं कोशिश कर रहा था कि...

जाफर ने एमआई के प्लेऑफ के चांसेस के बारे में कहा, "मुंबई इंडियंस के पास प्लेयर्स तो है आप इस पर शक नहीं कर सकते। मैच विनर्स हैं इनके पास, लेकिन जो फैसलें ये कर रहे हैं वो कहीं ना कहीं मुझे लगता है कि मुश्किलें पैदा करेंगे। क्योंकि आप इतनी गलतियां करोगे तो आप अपने लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हो। ये मैच देखकर मुझे लग रहा है कि मुंबई इंडियंस के लिए मुश्किलें कम नहीं होने वाली।"

ये भी पढ़ें: sunil narine t20 world cup 2024: सुनील नरेन का ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप के लिए वापस नहीं लेंगे रिटायरमेंट; बताई दिल जीत लेने वाली वजह

trending

View More