IPL ऑक्शन से पहले RCB का हैरतअंगेज फैसला, एक लिस्ट मैच खेलने वाले को बनाया अपना बॉलिंग कोच

IPL ऑक्शन से पहले RCB का हैरतअंगेज फैसला, एक लिस्ट मैच खेलने वाले को बनाया अपना बॉलिंग कोच

1 month ago | 5 Views

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें तैयारी में जुटी हैं। फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को लेकर रणनीति बनाने के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ को भी मजबूत करने की कोशिश में लगी हैं। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक हैरतअंगेज फैसला लिया है। आरसीबी ने ओमकार साल्वी को बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। आरसीबी ने सोमवार को इसकी घोषणा की। ओमकार ने अपने करियर में केवल एक लिस्ट मैच खेला है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''अनाउंसमेंट: मुंबई के मौजूदा हेड कोच ओमकार साल्वी को आरसीबी का बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है। पिछले 8 महीनों में रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और आईपीएल जीतने वाले ओमकार इंडियन डोमेस्टिक सीजन की अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद आईपीएल 2025 के लिए हमारे साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हैं।'' ओमकार पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अविष्कार साल्वी के भाई हैं।

बता दें कि ओमकार ने भले ही एक लिस्ट मैच खेला है लेकिन उनके पास कोचिंग का अच्छा-खासा अनुभव है। उनकी कोचिंग में मुंबई ने 2023-24 में रणजी ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद, मुंबई ने ईरानी कप पर कब्जा जमाया। वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कोचिंग टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। केकेआर ने आईपीएल 2024 ट्रॉफी जीती थी। ऐसे में आरसीबी को ओमकार के जुड़ने से काफी उम्मीदें होंगी।

आरसीबी ने मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया। बेंगलुरु ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में अपने साथ बरकरार रखा। वहीं, फ्रेंचाइजी ने बल्लेबाज रजत पाटीदर को 11 करोड़ जबकि तेज गेंदबाज यश दयाल को 5 करोड़ में रिटेन किया। आरसीबी ऑक्शन में 83 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरेगी। उसके पास 3 आरटीएम कार्ड होंगे। नीलामी 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी।

ये भी पढ़ें: AUS में कितना हुआ खर्च? भारतीय क्रिकेटरों के कैंडिड जवाब जीतेंगे दिल, BCCI ने शेयर किया वीडियो

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# आरसीबी     # आईपीएल    

trending

View More