
IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में RCB का राज, दिल्ली को हराकर हासिल किया पहला स्थान; टॉप-4 से बाहर हो सकती है ये टीम
1 day ago | 5 Views
IPL 2025 Updated Points Table- रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से धूल चटाई। इस जीत के साथ आरसीबी की टीम IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल करने में कामयाब रही। बेंगलुरु की यह 10 मैचों में 7वीं जीत है, टीम के खाते में सर्वाधिक 14 अंक हो गए हैं। आरसीबी प्लेऑफ के बेहद नजदीक पहुंच गई है। उनकी नजरें बचे चार मुकाबलों में से ज्यादा से ज्यादा मैच जीतकर टॉप-2 में अपनी पोजिशन बरकरार रखने पर होगी, ताकि नॉकआउट मुकाबले में उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो चांस मिल सके।
वहीं इस हार से दिल्ली कैपिटल्स को नुकसान हुआ है। डीसी अब 9 मैचो में 6 जीत और 3 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर खिसक गई है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के अलावा टॉप-4 में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें हैं। इन चार टीमों के अलावा श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की ही टीम है जो इस सीजन रंग में दिख रही है। इन 5 टीमों के बीच ही प्लेऑफ की रेस दिखाई दे रही है।
IPL 2025 पॉइंट्स टेबल लेटेस्ट अपडेट-
कैसा रहा DC बनाम RCB मैच?
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन बोर्ड पर लगाए। दिल्ली के लिए स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली। वहीं बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 3 तो जोश हेजलवुड ने 2 विकेट चटकाए। इस स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 26 के स्कोर पर टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे, तब विराट कोहली ने क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर 119 रनों की साझेदारी कर ना सिर्फ टीम को मुश्किल से निकाला, बल्कि जीत की राह भी दिखाई। कोहली ने 51 तो पांड्या ने 73 रनों की नाबाद पारी खेली। रही सही कसर अंत में टिम डेविड ने 5 गेंदों पर 19 रन बनाकर पूरी कर दी। क्रुणाल पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
ये भी पढ़ें: क्रुणाल पांड्या ने विराट कोहली को क्यों दिया अपनी मैच जिताऊ पारी का श्रेय? बोले- पहली 20 गेंदें मेरे लिए…