WPL 2025 में हो गया RCB का बेड़ा गर्क, यूपी वॉरियर्स ने डुबोई नैया; प्लेऑफ की तस्वीर हुई साफ

WPL 2025 में हो गया RCB का बेड़ा गर्क, यूपी वॉरियर्स ने डुबोई नैया; प्लेऑफ की तस्वीर हुई साफ

15 days ago | 5 Views

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और यूपी वॉरियर्स के बीच शनिवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 का 18वां मुकाबला खेला गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रोमांचक टक्कर हुई, जिसमें आखिरी ओवर तक फैंस की धड़कनें बढ़ी रहीं। यूपी ने 225/5 का ऐतिहासिक स्कोर बनाने के बाद 12 रनों से विजयी परचम फहराया। आरसीबी 19.3 ओवर में 213 रनों पर ऑलआउट हुई। यह आरसीबी की टूर्नामेंट में सात मैचों में लगातार पांचवीं हार थी। पिछले साल डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी जीतने वाली आरसीबी का तीसरे सीजन में बेड़ा गर्क हो गया। स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। उसके खाते में फिलहाल चार अंक हैं।

मंधाना ब्रिगेड तालिका में सबसे नीचे पांचवें स्थान पर है। बेंगलुरु को एक मैच और खेलना है, जो महज औपचारिकता भर है। आरसीबी के अलावा यूपी का भी पत्ता कट चुका है। दीप्ति शर्मा की अगुवाई वाली यूपी ने मौजूदा सीजन में आठ मैचों में से तीन में जीत दर्ज की और 6 अंक बटोरे। बता दें कि प्लेऑफ की तस्वीर हो गई है। दिल्ली कैपिटल्स (डीसी), गुजरात जायंट्स (जीजी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। हालांकि, अभी यह कंफर्म नहीं कि कौन-सी टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहेगी। डीसी आठ मैचों में 10 अंकों के साथ इस वक्त टॉप पर है। लेकिन जीजी (8 अंक) का अभी एक और एमआई (8 अंक) के दो मैच बाकी हैं।

यूपी वर्सेस बेंगलुरु मैच की बात करें तो जॉर्जिया वॉल (नाबाद 99 रन) की दमदार पारी की बदौलत दीप्ति सेना ने अपने अंतिम मैच में 225 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। वॉल ने 56 गेंद की नाबाद पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया पर एक रन से डब्ल्यूपीएल का पहला शतक जड़ने से चूक गईं। किरण नवगिरे ने भी 16 गेंद में दो चौके और पांच छक्के से 46 रन की आतिशी पारी खेली। ग्रेस हैरिस ने 22 गेंद में 39 रन और चिनेल हेनरी ने 15 गेंद में 19 रन का योगदान दिया। आरसीबी की गेंदबाज यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में असफल रहीं जिससे वॉल और हैरिस ने पावरप्ले में 67 रन जोड़े।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने तेज शुरुआत की लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गईं। कप्तान स्मृति मंधाना फिर नहीं चलीं और तीसरे ओवर में आउट हो गईं। फिर एस मेघना भी बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में पवेलियन पहुंच गईं। आरसीबी ने भले ही पावरप्ले में दो विकेट गंवाए लेकिन उसने तेज खेलते हुए छह ओवर में 70 रन बनाए। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने 33 गेंद में 69 रन, एलिस पैरी ने 15 गेंद में 28 रन, एस मेघना ने 12 गेंद में 27 रन और स्नेह राणा ने छह गेंद में 26 रन बनाए। ऋचा ने 15वें ओवर में अंजलि सरवनी पर लगातार दो छक्के जड़कर 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने और जॉर्जिया वेयरहम ने तेजी से रन जुटाते हुए छठे विकेट के लिए 33 गेंद में 64 रन की साझेदारी निभाई जो टीम की सर्वश्रेष्ठ भागीदारी रही।

हालांकि, दीप्ति ने ऋचा की 33 गेंद की पारी समाप्त कर दी, जिससे आरसीबी की उम्मीद टूट गई और इसके बाद आरसीबी को जीत के लिए 21 गेंद में 55 रन की दरकार थी। टीम ने 18.4 ओवर में आठ विकेट पर 200 रन पूरे कर लिए थे। अंत में स्नेह राणा ने छह गेंद खेलीं जिसमें उन्होंने तीन छक्के और छक्के से 26 रन बनाये। आरसीबी को आखिरी ओवर में 15 रन बनाने थे मगर टीम तीन गेंद रहते ऑलआउट हो गई और नैया डूब गई। यूपी वॉरियर्स के लिए कप्तान दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन ने तीन तीन विकेट झटके जबकि चिनेल हेनरी को दो विकेट मिले।

ये भी पढ़ें: फाइनल से पहले ही कप्तान मिचेल सैंटनर का छलका दर्द? प्रेस कॉन्फ्रेंस में निकाली भड़ास

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# स्मृति मंधाना     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More