RCB vs RR: स्ट्राइक रेट कॉन्ट्रोवर्सी के बाद सुनील गावस्कर ने दिल खोलकर की विराट कोहली की तारीफ, जानिए क्या कुछ बोले

RCB vs RR: स्ट्राइक रेट कॉन्ट्रोवर्सी के बाद सुनील गावस्कर ने दिल खोलकर की विराट कोहली की तारीफ, जानिए क्या कुछ बोले

4 months ago | 30 Views

IPL 2024 का एलिमिनेटर मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले स्ट्राइक रेट कॉन्ट्रोवर्सी को भुलाते हुए दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने दिल खोलकर विराट कोहली की तारीफ की है। आईपीएल 2024 के दौरान एक मैच में लाइव कमेंट्री करते हुए गावस्कर ने विराट के स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े किए थे, इसके बाद विराट कोहली ने उनका नाम लिए बिना गावस्कर को करारा जवाब भी दिया था। गावस्कर भी चुप रहने वालों में से नहीं हैं और उन्होंने फिर से एक लाइव शो के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के साथ-साथ विराट कोहली को खरी-खोटी सुनाई थी। आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप विराट कोहली के ही सिर सजी हुई है और उन्होंने अपनी दमदार बैटिंग से अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम किरदार भी निभाया है। लगातार छह हार के बाद लगातार छह जीत के साथ जिस तरह से आरसीबी ने प्लेऑफ का टिकट कटाया है, उससे हर कोई प्रभावित हुआ है। गावस्कर ने आरसीबी के साथ-साथ विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसी की भी दिल खोलकर तारीफ की है।

आरसीबी वर्सेस आरआर मैच से पहले गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर कहा, 'आरसीबी ने जो किया है, वह सच में शानदार है। पहले तो उन्होंने यह यकीन बनाए रखा कि वे ऐसी स्थिति से वापसी कर सकते हैं, वह बहुत खास है। फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम में सबसे ज्यादा मनोबल बढ़ाने वाले रहे होंगे। क्योंकि ऐसी स्थिति में बाकी टीम के खिलाड़ी ऐसी स्थिति में पहुंच सकते थे, जहां उन्हें लगता कि वे सबकुछ गंवा चुके हैं। यहां से सीनियर खिलाड़ियों का रोल अहम हो जाता है, मुझे लगता है कि उन्होंने अपना काम बहुत ही अच्छी तरह से किया है। सीनियर खिलाड़ियों ने बाकी खिलाड़ियों को दिखाया कि अभी भी काफी कुछ बचा है। फाफ और विराट ने अविश्वसनीय क्रिकेट खेला है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले पांच मैचों में से चार मैच गंवाए हैं, पिछले मैच में भी वह अच्छा नहीं खेले। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स अभी प्रैक्टिस से थोड़ा बाहर नजर आ रही है। मुझे डर है कि यह भी एक एकतरफा मैच होगा, जहां आरसीबी का पलड़ा भारी देखने को मिलेगा।'

इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी आरसीबी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'आरसीबी वैसे खेल रही है, जैसे खेलने के लिए जाने जाती है। टीम के पास अभी मूमेंटम है। बॉलर अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं, बैटर्स रन बना रहे हैं, फाफ डु प्लेसी टीम को अच्छे से लीड कर रहे हैं। मुझे मुश्किल लग रहा है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम एलिमिनेटर में आरसीबी के सामने टिक भी पाएगी।'

इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान क्रिकेटर आजम खान ने करेंसी नोट से पोछा पसीना, बाबर आजम हुई किरकिरी, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई लताड़

trending

View More