RCB vs RR 2024: कैसे रियान पराग बने राजस्थान रॉयल्स के लिए तुरुप का इक्का? आर अश्विन ने किया एक्सप्लेन

RCB vs RR 2024: कैसे रियान पराग बने राजस्थान रॉयल्स के लिए तुरुप का इक्का? आर अश्विन ने किया एक्सप्लेन

1 month ago | 17 Views

Riyan Parag Stats in IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) चार विकेट से हराया। 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच खेला गया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से आर अश्विन ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो रहे रियान पराग, जिन्होंने 26 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। रियान पराग ने आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन किया है। रियान पराग ने आईपीएल 2024 के 14 मैचों की 13 पारियों में 56.70 की औसत से और 151.60 के स्ट्राइक रेट से कुल 567 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक भी शामिल हैं। रियान पराग लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने जिस तरह से इस साल खेल दिखाया है, यह कहना गलत नहीं होगा कि वह राजस्थान रॉयल्स के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं। मैन ऑफ द मैच अश्विन ने रियान पराग की जमकर तारीफ की।

अश्विन ने जियो सिनेमा पर कहा, 'बल्लेबाजों, खास तौर पर जूनियर बल्लेबाजों को पूरी स्पष्टता के साथ रोल दिए गए। यह काफी महत्वपूर्ण है। रियान 17 साल की उम्र में टीम में आया था और वह पिछले कुछ सालों में मैच्योर हुआ है। इस सीजन में पहली बार उसे अपना रोल को लेकर स्पष्टता मिली। मुझे उसकी क्षमता पर कोई शक नहीं था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उसने कवर के ऊपर से जो शॉट मारा, मेरा मानना है कि बहुत से बल्लेबाज वैसा शॉट नहीं मार पाते। उसकी प्रतिभा और इस सीजन में उसके प्रदर्शन के आधार पर, मुझे लगता है कि वह जहां चाहे वहां पहुंच सकता है।'

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप की बात करें तो इस लिस्ट में आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली टॉप पर बने हुए हैं। विराट कोहली ने 15 मैचों की 15 पारियों में 61.75 की औसत से और 154.70 के स्ट्राइक रेट से कुल 741 रन बनाए हैं। 

ये भी पढ़ें: ipl में इम्पैक्ट प्लेयर के नियम से नाखुश हैं आर अश्विन? बोले- सभी गेंदबाजों को अब हिटर भी बनना होगा

trending

View More