
RCB vs PBKS Weather: बेंगलुरु वर्सेस पंजाब मुकाबले में क्या आज बारिश बनेगी विलन? जानें बेंगलुरु के मौसम का हाल
12 days ago | 5 Views
RCB vs PBKS Weather: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस पंजाब किंग्स IPL 2025 का 34वां मैच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि RCB vs PBKS मैच को लेकर एक्साइटेड फैंस की उम्मीदों पर बारिश पानी फेर सकती है। जी हां, आज बेंगलुरु वर्सेस पंजाब मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिया जाएगा। बता दें, मौजूदा आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में आरसीबी तीसरे तो पंजाब किंग्स चौथे पायदान पर है।
RCB vs PBKS वेदर रिपोर्ट
एक्यूवेदर ने शुक्रवार को बेंगलुरु में कुछ बारिश की भविष्यवाणी की है। दोपहर के दौरान मौसम 34 डिग्री रहेगा और मौसम ‘आंशिक रूप से धूप वाला और क्षेत्र के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश’ की संभावना है। शाम को बारिश की संभावना कम है, लेकिन मैच के समय तक बादल छाए रहेंगे। अगर बेंगलुरु में हलकी बारिश होती भी है तो वहां का ड्रेनेज सिस्टम इतना अच्छा है कि मैच ज्यादा देर तक नहीं रुका रहेगा।
RCB vs PBKS संभावित XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा
पंजाब किंग्स- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर)/मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक/यश ठाकुर
RCB vs PBKS हेड टू हेड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल में कांटे की टक्कर रही है। दोनों टीमों का अभी तक 33 बार आमना सामना हुआ है जिसमें 16 मैच आरसीबी ने तो 17 पंजाब ने जीते हैं। इस सीजन यह दोनों का मुकाबला है।
ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS Pitch Report: बेंगलुरु की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें