RCB vs PBKS IPL 2024: विराट कोहली जब रिटायर होगा... लाइव कमेंट्री में क्या कह गए केविन पीटरसन

RCB vs PBKS IPL 2024: विराट कोहली जब रिटायर होगा... लाइव कमेंट्री में क्या कह गए केविन पीटरसन

6 months ago | 32 Views

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में 25 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की। विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। विराट कोहली जब 26 गेंद पर 40 रन बनाकर नॉटआउट थे, तो उस समय केविन पीटरसन कमेंट्री कर रहे थे। केविन पीटरसन ने विराट कोहली को लेकर कुछ ऐसी बात कही, जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है। दुनिया के बेस्ट फिनिशर में भले ही महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता हो, लेकिन पीटरसन का मानना है कि जब विराट रिटायर होंगे, तो उन्हें महानतक फिनिशर की तरह लोग याद करेंगे।

केविन पीटरसन ने लाइव कमेंट्री के दौरान कहा, 'मुझे लगता है जब विराट कोहली रिटायर होगा, या वो अपने करियर के अंत में होगा, वह जब भी हो। सभी लोग पीछे मुड़कर उसके करियर की तरफ देखेंगे और कहेंगे कि वो महानतम फिनिशर रहा है। यह कुछ ऐसा है, जो विराट के पास है, और विराट इसमें बहुत ही अच्छा है।' विराट कोहली को चेज मास्टर के नाम से भी जाना जाता है। क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट क्यों ना हो, विराट कोहली को चुनौती लेना बहुत पसंद है और लक्ष्य का पीछा करने में वह माहिर भी हो चुके हैं।

विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट के तमाम बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। विराट कोहली ने आरसीबी और टीम इंडिया को कुछ ऐसे मैचों में जीत दिलाई है, जहां से टीम ने जीत की उम्मीद ही छोड़ दी थी। विराट जिस तरह से लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी पारी को अलग-अलग पड़ाव पर अलग-अलग तरीके से आगे बढ़ाते हैं, वह उनकी सबसे बड़ी ताकत बन चुका है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम के हेड कोच के लिए दर-दर भटक रहा pcb, वॉटसन-सैमी के बाद अब इस पूर्व क्रिकेटर का खटखटाया दरवाजा

trending

View More