RCB vs GT : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में कोई भी बात नहीं करेगा, आकाश चोपड़ा ने दिया नया सुझाव

RCB vs GT : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में कोई भी बात नहीं करेगा, आकाश चोपड़ा ने दिया नया सुझाव

4 months ago | 27 Views

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि आलोचकों को विराट कोहली के स्ट्राइक रेट की बजाए उनके हिटिंग क्षमता पर फोकस करना चाहिए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2024 में विराट कोहली आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, हालांकि कुछ मैचों में उनके स्ट्राइक रेट को लेकर काफी चर्चा हुई थी, जिस पर विराट कोहली ने आलोचकों को करारा जवाब भी दिया था। 

विराट कोहली ने जारी सीजन में 10 मैचों में 147.90 के स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं। उन्होंने 46 चौके और 20 छक्के लगाए हैं। आकाश चोपड़ा ने इस बात पर जोर दिया कि टी20 विश्व कप 2024 के लिए स्क्वॉड की घोषणा के बाद खेले गए मैचों में यशस्वी जयसवाल के अलावा किसी ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''मेरी अलग इच्छा है। जिन खिलाड़ियों का नाम विश्व कप टीम में आया है, उसके बाद वह अपने पहले मैच में कुछ कमाल नहीं दिखा सके हैं। चाहे वो रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल या संजू सैमसन हो। सिर्फ यशस्वी जायसवाल ने कुछ रन बनाए हैं।''

मुंबई की हालत हुई खस्ता तो वसीम जाफर ने दी सलाह, भारत को भी होगा फायदा, कहा- जसप्रीत बुमराह को आराम दे दो

उन्होंने आगे कहा, ''इसलिए मैं सोच रहा हूं कि विराट कोहली को भी रन बनाने चाहिए। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि कोहली रन बनाएंगे और अगर बेंगलुरु को जीतना है तो उसे वहां रहना होगा। नहीं पता मैक्सवेल से क्या मिलेगा। कोई भी स्ट्राइक रेट के बारे में बात नहीं करेगा। वे सिर्फ हिटिंग के बारे में बात करेंगे।''

ये भी पढ़ें: बरसों बाद 2011 वर्ल्डकप ट्रॉफी देख क्या सोच रहे थे एमएस धोनी? माही ने खुद उठाया राज से पर्दा

trending

View More