RCB vs GT: कोहली के निशाने पर कई रिकॉर्ड्स, ऐसा करते ही बन जाएंगे एम चिन्नास्वामी के ‘किंग’

RCB vs GT: कोहली के निशाने पर कई रिकॉर्ड्स, ऐसा करते ही बन जाएंगे एम चिन्नास्वामी के ‘किंग’

2 months ago | 10 Views

RCB vs GT: आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को होगा। इस मैच में विराट कोहली पर भी सभी की निगाहें रहेंगी। कोहली के निशाने पर इस मैच में कई रिकॉर्ड्स रहेंगे। कोहली को चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3000 रन पूरा करने के लिए 76 रनों की जरूरत है। कोहली इस सीजन में अभी तक जिस प्रचंड फॉर्म में हैं, उसको देखते हुए ऐसा बिल्कुल भी नामुमकिन नहीं लगता है। अपने मैदान पर खेल रही आरसीबी के लिये विराट कोहली शानदार खेल दिखा रहे हैं। वह इस सत्र में 500 रन का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं। आरसीबी को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी ।

गुजरात के खिलाफ भी गरजा है बल्ला
गुजरात टाइटंस के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा है। कोहली ने गुजरात के खिलाफ कुल चार पारियां खेली हैं। इसमें उन्होंने कुल 302 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 151 और स्ट्राइक रेट 142 का है। इस दौरान कोहली ने एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस समीकरणों के आधार पर अभी भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नहीं हुई हैं। अगर उन्हें इस रेस में आगे बढ़ना है तो शनिवार को मैच में हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। इसके लिए दोनों ही टीमें अपने स्टार प्लेयर्स की तरफ देख रही हैं।

कोहली से रहेगी उम्मीद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को विराट कोहली से काफी ज्यादा उम्मीद होगी। फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दस मैचों में छह अंक लेकर तालिका में सबसे नीचे है। वहीं, गुजरात टाइटंस दस मैचों में आठ अंक लेकर आठवें स्थान पर है । चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (10 अंक) की पिछले मैच में हार के बाद इन दोनों टीमों की उम्मीदें बंधी है। दोनों को बखूबी पता है कि दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहने की बजाय खुद अपने अभियान को ढर्रे पर लाना होगा ।

ये भी पढ़ें: mi vs kkr: हार्दिक पांड्या थक गए हैं, जब टीम ऐसा करे तो...आरोन फिंच ने बताई तल्ख हकीकत

trending

View More