
RCB vs GT Live streaming: बेंगलुरु में पहली बार मचेगा धमाल, कब और कहां देख पाएंगे मैच का लाइव टेलीकास्ट
4 days ago | 5 Views
RCB vs GT Live streaming: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 में पहली बार अपने घर पर खेलने के लिए तैयार है। आरसीबी का टूर्नामेंट में तीसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस की टीम से होगा, जोकि पहली बार घर से बाहर खेलेगी। ये मैच बेंगलुरु के एमचिनस्वामी स्टेडियम में होगा। आरसीबी की टीम पहली बार अपने घर पर खेलने उतरेगी। बेंगलुरु की टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते हैं। टीम ने कोलकाता को 7 विकेट से और चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हराया है और पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पहले मैच में 11 रन से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे मैच में टीम ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया था। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट आप कहां और कैसे देख सकते हैं।
आरसीबी वर्सेस जीटी आईपीएल 2025 का 14वां मैच कहां खेला जाएगा?
RCB vs GT IPL 2025 का 14वां मैच बेंगलुरु के एमचिनस्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 का 14वां मैच कितने बजे शुरू होगा?
Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans IPL 2025 मैच भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा। इस मैच के लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी शाम को 7 बजे होगा।
आरसीबी वर्सेस जीटी आईपीएल 2025 मैच टीवी पर लाइव कैसे देख सकते हैं?
RCB vs GT IPL 2025 मैच टीवी पर भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं, जहां आपको हिंदी और अंग्रेजी समेत कई अन्य भारतीय भाषाओं में भी कमेंट्री सुनने को मिलेगी।
आरसीबी वर्सेस जीटी आईपीएल 2025 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans IPL 2025 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आपको जियोहॉटस्टार पर लॉग इन करना होगा। जियोहॉटस्टार पर आप हिंदी और अंग्रेजी समेत करीब एक दर्जन भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुन सकते हैं। हालांकि, फैंस के लिए इस बार बुरी खबर ये है कि पिछले दो सीजन की तरह इस बार आप आईपीएल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में नहीं देख सकते। मैच को लाइव देखने के लिए आपको हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा।
अगर आप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस गुजरात टाइटंस मैच से जुड़ी दिलचस्प स्टोरी पढ़ना चाहते हैं तो आप लाइव हिन्दुस्तान के आईपीएल पेज पर विजिट कर सकते हैं, जहां आपको टूर्नामेंट से जुड़ी तमाम और चीजें भी पता चलेंगी।
ये भी पढ़ें: 27 करोड़ का पहलवान...तीसरी बार भी ऋषभ पंत का नहीं चला बल्ला, आ गए ट्रोलर्स के निशाने पर