RCB vs DC Pitch Report: बेंगलुरु की पिच पर बल्लेबाजी होगी बल्ले-बल्ले, गेंदबाज मांगेंगे पानी

RCB vs DC Pitch Report: बेंगलुरु की पिच पर बल्लेबाजी होगी बल्ले-बल्ले, गेंदबाज मांगेंगे पानी

4 months ago | 20 Views

RCB vs DC Pitch Report- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 का 62वां मैच आज यानी रविवार 12 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। रविवार को डबल हेडर है और ये दिन का दूसरा मुकाबला है। पहला मैच चेन्नई और राजस्थान के बीच खेला जाएगा। वहीं, आरसीबी वर्सेस डीसी मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। दिल्ली कैपिटल्स के पास इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने का मौका होगा, जबकि आरसीबी की टीम प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए ये मुकाबला बड़े अंतर से जीतना चाहेगी। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होगा। आइए आरसीबी वर्सेस डीसी मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

आरसीबी वर्सेस डीसी पिच रिपोर्ट

आरसीबी की टीम इस सीजन में पांच में से दो ही मुकाबले यहां जीती है। यहां टारगेट चेज करने वाली टीमों को ज्यादा जीत मिलती है, क्योंकि ओस एक बड़ा कारण हार-जीत में होती है। पहली पारी का औसत स्कोर यहां 168 है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले होती रही है और आरसीबी वर्सेस डीसी मैच में भी ऐसा ही होने की संभावना है। जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी, वह गेंदबाजी चुनेगी, क्योंकि आंकड़े ही इस तरह के हैं। इसी सीजन यहां एसआरएच ने 280 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। 

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आईपीएल आंकड़े और रिकॉर्ड

मैच- 93
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 39
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 50
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 50
टॉस हारकर जीते गए मैच- 39
हाईएस्ट स्कोर- 287/3
लोएस्ट स्कोर- 82
पहली पारी का औसतन स्कोर- 168
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 186

आरसीबी वर्सेस डीसी हेड टू हेड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल के इतिहास में कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 18 मुकाबले आरसीबी ने जीते हैं और 11 बार बाजी दिल्ली के हाथ लगी है। एक मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हुआ था। वहीं, पिछले पांच मैचों की बात करें तो आरसीबी ने चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

ये भी पढ़ेंः  ipl के इतिहास में धोनी ने बिना शतक के ठोके इतने रन, शायद ही कोई तोड़ पाए ये रिकॉर्ड

trending

View More