
RCB, CSK नहीं ये 4 टीमें करेगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई... वीरेंद्र सहवाग की हैरान कर देने वाली भविष्यवाणी
4 days ago | 5 Views
IPL 2025 का आगाज कल यानी शनिवार, 22 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का आगाज होने से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने प्लेऑफ में पहुंचने वाली टॉप-4 टीमों को लेकर अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर दी है। इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज क्रिकेटर का भी नाम शामिल है। हालांकि सहवाग की भविष्यवाणी ने हर किसी को हैरान कर दिया है। सहवाग के अनुसार ना तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और ना ही 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगी।
सहवाग के अलावा माइकल वॉन, एडम गिलक्रिस्ट जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने भी अपनी-अपनी भविष्यवाणी की है। क्रिकबज से बात करते हुए पूर्व ऑलराउंडर रोहन गावस्कर को छोड़कर किसी भी पूर्व क्रिकेटर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपनी टॉप-4 की लिस्ट में नहीं रखा है। वहीं पिछले सीजन की उप-विजेता सनराइजर्स हैदराबाद का नाम अधिकतर हर किसी की लिस्ट में है। वहीं कईयों ने तो उनके एक बार फिर फाइनल खेलने की भी उम्मीद जताई है।
IPL 2025 प्लेऑफ को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट की भविष्यवाणी
वीरेंद्र सहवाग: MI, SRH, PBKS और LSG
एडम गिलक्रिस्ट: PBKS, MI, SRH और GT
रोहन गावस्कर: RCB, SRH, DC और MI
हर्ष भोगले: SRH, MI, KKR और RCB
शॉन पोलाक: MI, CSK, SRH और PBKS
मनोज तिवारी: SRH, PBKS, GT और KKR
साइमन डोल: CSK, KKR, SRH और PBKS
माइकल वॉन: GT, MI, KKR और PBKS
मपुमेलेलो मबांग्वा: SRH, GT, KKR और LSG
IPL 2025 का पहला मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है। हालांकि कोलकाता में जारी ऑरेंज अलर्ट के चलते इस मैच के रद्द होने की भी चांसेस बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IPL फैंस के लिए बुरी खबर, KKR vs RCB ओपनिंग मुकाबला हो सकता है रद्द; जानें वजह
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# माइकलवॉन # एडमगिलक्रिस्ट # रॉयलचैलेंजर्स