
RCB vs RR : यह जीत बहुत जरूरी थी...आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने इन्हें दिया श्रेय
8 days ago | 5 Views
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 42वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स पर 11 रन की जीत दर्ज की। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने इसका श्रेय गेंदबाजों को दिया है।
आरसीबी ने जोश हेजलवुड (33 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से वापसी करते हुए इस सत्र में घरेलू मैदान पर पहली जीत का स्वाद चखा।
इससे पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (70 रन) और देवदत्त पडीक्कल (50 रन) के अर्धशतकों और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 95 रन की साझेदारी से टीम ने पांच विकेट पर 205 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। पर हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन ही बना सकी।
मैच के बाद पाटीदार ने कहा, 'यह जीत हमारे लिए बहुत जरूरी थी। पिच वैसी नहीं थी जिसकी उम्मीद की थी। पर जीत का पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। उन्होंने 10वें ओवर के बाद जिस तरह से गेंदबाजी की वो काबिले तारीफ थी। उन्होंने जो जज्बा दिखाया, वो शानदार था।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने शुरू में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हमें लग रहा था कि मामला करीबी होगा लेकिन हम विकेट की कोशिश में थे और गेंदबाजों ने विकेट दिलाकर वापसी कराई।’
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI ने उठाया बड़ा कदम, पाकिस्तान मैचों को लेकर ICC को लिखा लेटर