RCB Vs RR: मैक्सवेल और फाफ नहीं… आज ये 2 खिलाड़ी साबित हो सकते हैं संकटमोचक

RCB Vs RR: मैक्सवेल और फाफ नहीं… आज ये 2 खिलाड़ी साबित हो सकते हैं संकटमोचक

1 month ago | 12 Views

अहमदाबाद के स्टेडियम को सजाया गया है. लोगों ने पटाखे खरीदे। आज के मैच के बाद एक टीम ट्रॉफी की रेस में एक कदम आगे बढ़ जाएगी, जबकि दूसरी का सफर खत्म हो जाएगा. यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. आरसीबी आज लगातार 7वीं जीत दर्ज कर एलिमिनेटर में उतर सकती है. वहीं, राजस्थान को पिछले 5 मैचों से जीत की तलाश है. हालांकि आरसीबी की टीम में फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े नाम शामिल हैं, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी इस मैच में बेंगलुरु के लिए संकटमोचक साबित हो सकते हैं। इस मैदान पर ग्लेन-फ़िफ़ का रिकॉर्ड आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन में खराब फॉर्म में हैं। मैक्सवेल ने इस सीजन में आरसीबी के लिए कुल 9 मैच खेले हैं, लेकिन केवल 52 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान उनका औसत सिर्फ 6 का रहा है.

वहीं मैक्सवेल का रिकॉर्ड अहमदाबाद में भी खराब है. मैक्सी ने इस मैदान पर कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12.50 की खराब औसत से 50 रन बनाए हैं। दूसरी ओर, आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भले ही इस सीजन में शानदार फॉर्म में हों, लेकिन अहमदाबाद में फाफ का रिकॉर्ड बेहद खराब है. फाफ ने इस मैदान पर कुल 3 मैच खेले हैं, जिसमें वह 16 की खराब औसत से सिर्फ 50 रन ही बना पाए हैं। इससे साफ है कि फाफ भी इस मैदान पर अपना जादू नहीं दिखा पाए हैं. ये 2 खिलाड़ी बिखेरेंगे जादू विराट कोहली का बल्ला हर मैच में चलता है, अहमदाबाद में उनका रिकॉर्ड भी शानदार है. लेकिन कोहली के अलावा आरसीबी में दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस मैच में बेंगलुरु के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं.

इनमें पहले खिलाड़ी हैं कैमरून ग्रीन. इस ऑलराउंडर ने इस मैदान पर कुल 3 आईपीएल मैच खेले हैं. 3 मैचों में से कैमरून को 2 मैचों में बल्लेबाजी का मौका मिला. इन 2 मैचों में ग्रीन ने 31 की औसत से 63 रन बनाए हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट भी 137 का रहा है.स्टार खिलाड़ी का बल्ला भी गरजता है इसके अलावा दूसरे खिलाड़ी हैं रजत पाटीदार. इस सीजन में सिल्वर का बल्ला आग उगल रहा है, इसके अलावा अहमदाबाद में भी सिल्वर का प्रदर्शन शानदार रहा है. पाटीदार ने इस मैदान पर कुल 4 मैच खेले हैं जिनमें से 3 मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला. इन 3 मैचों में रजत ने 40 की शानदार औसत से 120 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है. रजत ने 126 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए. इससे साफ है कि कैमरून और रजत आज के मैच में भी आरसीबी के लिए संकटमोचक साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कप्तान पैट कमिंस ने इनको माना srh की शर्मनाक हार का जिम्मेदार, बोले- हम इसे भूलना चाहेंगे 


# Ipl2024     # Worldcup     # Southafrica    

trending

View More