RCB Vs CSK: जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही बेंगलुरु, ये 3 कंडीशन आरसीबी के फेवर में

RCB Vs CSK: जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही बेंगलुरु, ये 3 कंडीशन आरसीबी के फेवर में

1 month ago | 20 Views

आईपीएल 2024 का 68वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच आज यानी 18 मई को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी और सीएसके के बीच यह मुकाबला किसी फाइनल से कम नहीं है क्योंकि इस मैच में क्वालीफायर टीम का फैसला होना है। अगर सीएसके यह मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं, अगर आरसीबी यह मैच मामूली अंतर से जीतती है तो वह भी क्वालिफाई कर जाएगी।

बेंगलुरू को घरेलू मैदान का फायदा मिलेगा

सीएसके बनाम आरसीबी के बीच मुकाबले में बेंगलुरु का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इस मैच की स्थिति बेंगलुरु को गोली चलाने पर मजबूर कर रही है. पहला कारण यह है कि यह मैच चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो बेंगलुरु का होम ग्राउंड स्टेडियम है। ऐसे में आरसीबी को अपने घरेलू मैदान का फायदा जरूर मिलेगा. इस मैदान पर आरसीबी ने सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. ऐसे में इससे बेहतर क्या होगा कि निर्णायक मैच अपने घरेलू मैदान पर खेला जाए.

आरसीबी फॉर्म में वापस

दूसरा कारण टॉस फैक्टर है. टॉस जीतने में रुतुराज गायकवाड़ की किस्मत बहुत खराब रही। चेन्नई ने इस सीजन में अब तक कुल 13 मैच खेले हैं, जिनमें से उसने सिर्फ 2 मैचों में टॉस जीता है। गायकवाड़ 11 मैचों में टॉस हारे हैं. इस मैच में टॉस अहम भूमिका निभाने वाला है, ऐसे में अगर चेन्नई इस मैच में भी टॉस हारती है तो आरसीबी को काफी फायदा होगा.

इसके अलावा तीसरा कारण है आरसीबी का फॉर्म में लौटना. आरसीबी लगातार 5 मैच जीत रही है. चेन्नई जहां पिछले 7 मैचों में सिर्फ 3 मैच ही जीत पाई है, वहीं सीएसके बाकी 4 मैच हार गई है। इसी वजह से इस मैच में आरसीबी का दबदबा देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने बुझी आग में फिर डाला घी, कोहली के अच्छा खेलने का क्रेडिट किसी और को दिया


# Ipl2024     # Worldcup     # Southafrica    

trending

View More