RCB Playoff Scenario: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कैसे मिलेगा IPL 2024 के प्लेऑफ का टिकट, जानिए सारे समीकरण

RCB Playoff Scenario: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कैसे मिलेगा IPL 2024 के प्लेऑफ का टिकट, जानिए सारे समीकरण

4 months ago | 31 Views

RCB Playoff Scenario: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी ने आईपीएल 2024 की शुरुआत अच्छे अंदाज में नहीं की थी। टीम को पहले सात मैचों में सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली, लेकिन अगले पांच मैचों में आरसीबी ने दमदार खेल दिखाया और सभी मैच जीते। इस तरह आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं, लेकिन टीम अभी भी अपने दम पर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी। टीम को कैसे प्लेऑफ का टिकट मिलेगा, उसके सारे समीकरण जान लीजिए। 

आरसीबी इस समय आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। 13 मैचों में आरसीबी के 12 अंक हैं और नेट रन रेट प्लस में 0.387 का है। सीएसके के खिलाफ एक मैच आरसीबी को अपने होम ग्राउंड में खेलना है। अगर टीम इस मैच को जीत जाती है तो भी प्लेऑफ का टिकट पक्का नहीं होगा। सबसे पहले तो सीएसके के नेट रन रेट को आरसीबी को पीछे छोड़ना होगा। इसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सीएसके को या तो 18 रन से हराना होगा या 18.1 ओवर में रन चेज करने होंगे।

हालांकि, इस समीकरण से टीम को तभी फायदा होगा, जब कोई चौथे नंबर की टीम का नेट रन रेट 14 अंक होने के बावजूद आरसीबी से कम हो या फिर चौथे नंबर की टीम 14 अंकों तक ना पहुंच पाए, लेकिन ये चीज संभव नही है, क्योंकि दिल्ली और लखनऊ के बीच एक मैच होगा, जिसमें से किसी भी टीम को जीत मिलेगी तो वह 14 अंकों तक पहुंच जाएगी। इस स्थिति में आरसीबी की टीम आगे रहेगी, क्योंकि नेट रन रेट आरसीबी इन टीमों से काफी बेहतर है। 

 मौजूदा समय में कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने ही प्लेऑफ का टिकट हासिल किया है। राजस्थान रॉयल्स 16 अंक हासिल कर चुकी है और प्लेऑफ की रेस में है। आरसीबी की टीम तभी प्लेऑफ की रेस से बाहर होगी, जब एसआरएच और एलएसजी अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत जाए या सीएसके से हार जाए। अगर एसआरएच अपने दोनों मैच जीत भी जाए और एलएसजी दोनों मैच हार जाए तो फिर सीएसके और आरसीबी के बीच नॉकआउट मैच होगा। 

ये भी पढ़ेंः  इंजरी के बाद कमबैक...नितीश राणा बोले- kkr के अलावा कोई और फ्रेंचाइजी होती तो...

trending

View More