RCB Full Squad IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की नई टीम है दमदार, 4 धुरंधरों पर 45 करोड़ से ज्यादा का दांव
1 month ago | 5 Views
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दमदार टीम तैयार की है। नीलामी में 83 करोड़ रुपये के भारी-भरकम पर्स के साथ उतरी आरसीबी ने 19 खिलाड़ी खरीदे। आरसीबी ने 45 करोड़ से ज्यादा का दांव तो चार धुरंधरों पर ही लगा दिया। बेंगलुरु ने सबसे अधिक रकम ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को लेने पर खर्च की। हेजलवुड के हिस्से में 12.5 करोड़ रुपये आए। विकेटकीपर जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपये मिले। आरसीबी के स्क्वॉड में अब 22 खिलाड़ी हैं, जिसमें 8 विदेशी हैं। फ्रेंचाइजी के पर्स में 75 लाख की रकम बाकी रह गई।
साल्ट-भुवी को 10 करोड़ से अधिक
आरसीबी ने हेजलवुड जितेश के अलावा फिल साल्ट, और भुवनेश्वर कुमार पर भी मोटा पैसा लुटाया। इंग्लैंड के सॉल्ट को 11.5 करोड़ जबकि भुवी को 10.75 करोड़ मिले। सॉल्ट ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए तूफानी बल्लेबाजी की थी। वहीं, अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज किया था। आरसीबी ने उस वक्त सभी को हैरान कर दिया, जब साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को 1 करोड़ के बेस प्राइस पर लिया। एनगिडी पर दोबारा बोली लगी थी। बेंगलुरु ने विराट कोहली समेत तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था।
RCB आईपीएल 2025 फुल स्क्वॉड
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड।
RCB ने मेगा नीलामी में इन्हें खरीदा
जोश हेजलवुड - 12.5 करोड़ रुपये
फिल साल्ट - 11.5 करोड़ रुपये
जितेश शर्मा - 11 करोड़ रुपये
भुवनेश्वर कुमार- 10.75 करोड़ रुपये
लियाम लिविंगस्टोन: 8.75 करोड़ रुपये
रसिख डार सलाम - 6 करोड़ रुपये
क्रुणाल पांड्या - 5.75 करोड़ रुपये
टिम डेविड- 3 करोड़ रुपये
जैकब बेथेल- 2.6 करोड़ रुपये
सुयश शर्मा - 2.6 करोड़ रुपये
देवदत्त पडिक्कल- 2 करोड़ रुपये
नुवान तुषारा - 1.6 करोड़ रुपये
रोमारियो शेफर्ड - 1.5 करोड़ रुपये
लुंगी एनगिडी - 1 करोड़ रुपये
स्वप्निल सिंह- 50 लाख रुपये
मनोज भंडगे- 30 लाख रुपये
स्वास्तिक चिकारा- 30 लाख रुपये
अभिनंदन सिंह- 30 लाख रुपये
मोहित राठी- 30 लाख रुपये
RCB ने इन प्लेयर्स को किया रिटेन
विराट कोहली (21 करोड़)
रजत पाटीदार (11 करोड़)
यश दयाल (5 करोड़)
ये भी पढ़ें: MI IPL 2025 Full Squad: ऑक्शन के बाद कुछ ऐसी है मुंबई इंडियंस की पलटन, कीवी गेंदबाज की भरी तिजोरी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# विराटकोहली # रजतपाटीदार # यशदयाल