
आर अश्विन ने इंग्लैंड की टीम पर किया अटैक, बोले- आक्रामक और लापरवाह क्रिकेट में एक...
1 month ago | 5 Views
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड की टीम पर निशाना साधा है, जो भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रही है। इंग्लैंड की टीम पहले दो मुकाबले इस सीरीज के हार चुकी थी और तीसरे मैच में भी हार की किस्मत इंग्लैंड ने खुद लिख ली थी। हालांकि, भारतीय बल्लेबाजी राजकोट में खेले गए मुकाबले में खराब रही। ऐसे में इंग्लैंड को जीत मिली, लेकिन आर अश्विन ने मैच के बीच में ही इंग्लैंड की टीम पर निशाना साधा था और उनको नसीहत दी थी कि आक्रामक और लापरवाह क्रिकेट में थोड़ा सा अंतर है।
आर अश्विन ने इंग्लैंड की पारी के बीच में एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, "आक्रामक क्रिकेट और लापरवाह क्रिकेट खेलने के बीच एक बहुत ही महीन रेखा है।" अश्विन का मतलब साफ था कि आपको ये ध्यान देना चाहिए कि आप आक्रामक क्रिकेट खेलने की जगह लापरवाह क्रिकेट तो नहीं खेल रहे, क्योंकि इंग्लैंड की टीम का हर एक बल्लेबाज सिर्फ बड़े शॉट खेलना चाह रहा था। यहां तक कि वे किसी भी गेंदबाज को टारगेट करना चाह रहे थे, लेकिन आपको मैच की परिस्थिति और गेंदबाजी को समझना होगा, तभी आप सफल हो सकते हैं।
इंग्लैंड की टीम लगातार यही गलती इस टी20 सीरीज में करती आ रही थी। वे वरुण चक्रवर्ती पर अटैक करना चाहते हैं और आउट हो जाते हैं। वे तीन मैचों में 10 विकेट निकाल चुके हैं। हैरी ब्रूक जैसा बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अटैक करते हुए बार-बार आउट हो रहा है। अन्य बल्लेबाज भी अटैक करने के चक्कर में आउट हो रहे हैं, लेकिन भारतीय बल्लेबाज परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी कर रहे हैं और मैच जीत रहे हैं। हालांकि, राजकोट में बाजी इंग्लैंड ने मारी और सीरीज में खुद को जिंदा रखा। चौथा मैच पुणे में 31 जनवरी को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बल्लेबाज बनकर दिलाई जीत, कप्तान जोस बटलर ने भी कबूल की ये बात"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"