बुमराह की फिटनेस पर उठे सवाल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेमियन फ्लेमिंग ने फैंस की टेंशन बढ़ाई

बुमराह की फिटनेस पर उठे सवाल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेमियन फ्लेमिंग ने फैंस की टेंशन बढ़ाई

7 days ago | 5 Views

भारतीय टीम ने मंगलवार को ब्रिसबेन के लिए रवाना होने से पहले जमकर प्रैक्टिस की। पिंक बॉल टेस्ट में टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। गेंदबाजी यूनिट में जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका है। दूसरे टेस्ट के दौरान बुमराह को क्रैंप का सामना करना पड़ा, जिसने भारतीय खेमे की टेंशन बढ़ा दी थी। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सवाल खड़े किए हैं। उनका मानना है कि बुमराह को क्रैंप से भी ज्यादा समस्या था, जिसे भारतीय टीम ने छुपाया है।

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एडिलेड ओवल में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के दौरान गेंदबाजी करते समय जमीन पर बैठ गए थे हालांकि ट्रीटमेंट के बाद उन्होंने गेंदबाजी की और विकेट भी चटकाए थे। डेमियन फ्लेमिंग ने सेन रेडियो से बातचीत में कहा, ''ये क्रैंप नहीं लग रहा। पहली पारी में ब्रेक के बाद वह थोड़ा परेशान था। उसने फिर से गेंदबाजी की, लेकिन दूसरी पारी में वह उतना धीमा नहीं था। मुझे यह भी नहीं पता कि उसने (दूसरी पारी में) वह ओवर क्यों फेंका। इससे वास्तव में सभी के सामने कुछ रहस्य अनसुलझे रह गए।"

एडिलेड में दूसरी पारी के दौरान बुमराह की स्पीड कम हो गई थी। वह 130 किमी/घंटा के आस-पास की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे थे। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, सिराज और बुमराह दोनों ने गाबा में होने वाले अहम मैच से पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। इस दौरान बुमराह भारत के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के साथ नजर आए।

डेमियन फ्लेमिंग ने कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले से आलोचना की। फ्लेमिंग ने कहा, "सिराज के लिए वर्कलोड से जुड़ा हो सकता है, लेकिन मैं हैरान हूं कि बुमराह ने वह ओवर फेंका।''

ये भी पढ़ें: बॉक्सिंग-डे टेस्ट को लेकर अलग लेवल का क्रेज, हाउस फुल हुआ पहला दिन; जानिए कब शुरू होगा मैच?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# जसप्रीतबुमराह     # बॉर्डर-गावस्करट्रॉफी     # रोहितशर्मा    

trending

View More