क्वेना मफाका का खौफनाक IPL डेब्यू, बुरी तरह कुटाई से ध्वस्त हुआ 11 साल पुराना रिकॉर्ड; डेल स्टेन ने दिखाया आइना

क्वेना मफाका का खौफनाक IPL डेब्यू, बुरी तरह कुटाई से ध्वस्त हुआ 11 साल पुराना रिकॉर्ड; डेल स्टेन ने दिखाया आइना

5 months ago | 24 Views

सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने बुधवार को आईपीएल 2024 के आठवें मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ 277/3 का ऐतिहासिक स्कोर बनाया। यह आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर है। एमआई ने इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को आईपीएल डेब्यू का मौका दिया। 17 वर्षीय मफाका का डेब्यू खौफनाक रहा, जिससे उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। 17 वर्षीय पेसर ने हैदराबाद के मैदान पर चार ओवर के स्पेल में 66 रन खर्च। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। मफाका आईपीएल डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

मफाका ने ऑस्ट्रेलिया के माइकल नेसर का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। नेसर ने 2013 में अपने पहले आईपीएल मैच में आरसीबी के विरुद्ध 62 रन खर्च किए थे। उनके हाथ भी कोई सफलता नहीं लगी थी। नेसर तब किंग्स इलेवन पंजाब में थे। वह उसके बाद कभी आईपीएल में मैदान पर नहीं उतरे। मकाफा ने आईपीएल में छठा सबसे महंगा स्पेल डाला है। मफाका की साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेन स्टेन ने आलोचना की है। उन्होंने युवा पेसर को आइना दिखाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि मफाका को अंडर-19 और प्रो लीग क्रिकेट के बीच के अंतर का एहसास हो रहा होगा।

आईपीएल में सबसे महंगे स्पेल

0/70 (4) - बेसिल थम्पी (एसआरएच) बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2018
0/69 (4) - यश दयाल (जीटी) बनाम केकेआर, अहमदाबाद, 2023
0/66 (4) - ईशांत शर्मा (एसआरएच) बनाम सीएसके, हैदराबाद, 2013
0/66 (4) - मुजीब उर रहमान (पीबीकेएस) बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2019
1/66 (3.5) - अर्शदीप सिंह (पीबीकेएस) बनाम एमआई, मोहाली, 2023
0/66 (4) - क्वेना मफाका (एमआई) बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2024

बता दें कि एमआई ने मफाका को श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका के रिप्लेसमेंट के रूप में स्क्वॉड में शामिल किया। मदुशंक चोटिल होने कारण 17वें सीजन से बाहर हो गए। मुंबई ने मफाका को 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। मफाका ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में खतरनाक गेंदबाजी की थी। वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे और खूब सूर्खियों बोटरीं। उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 21 विकेट चटकाए थे। उन्होंने दो बार पांच विकेट हॉल लिया और एक मर्तबा पारी में 6 शिकार किए।

ये भी पढ़ें: क्वेना मफाका ने रिकॉर्ड बुक में मारी एंट्री, आईपीएल डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे युवा विदेशी खिलाड़ी बने

# BasilThampi     # YashDayal     # IPL    

trending

View More