मयंक यादव के आगे पंजाब किंग्स की सारी रणनीति हुई फेल...शिखर धवन का हार के बाद छलका दर्द

मयंक यादव के आगे पंजाब किंग्स की सारी रणनीति हुई फेल...शिखर धवन का हार के बाद छलका दर्द

6 months ago | 29 Views

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 11वें मुकाबले में हार झेलने के बाद बताया कि उनकी टीम ने मयंक यादव की रफ्तार के खिलाफ कई रणनीति बनाई थी, मगर उनकी सारी रणनीति इस 21 साल के युवा तेज गेंदबाज के आगे बेकार साबित हुई। धवन ने साथ ही कहा कि वह इस युवा तेज गेंदबाज की रफ्तार को देखकर हैरान थे। बता दें, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए थे, इस स्कोर का पीछा करते हुए एक समय पंजाब का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 102 रन था, मगर जैसे ही मयंक की एंट्री हुई तो पंजाब की टीम बैकफुट पर शिफ्ट हो गई। मयंक ने 4 ओवर के स्पेल में 27 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए और पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 ही रन बना पाई। लखनऊ ने यह मैच 21 रनों से जीता।

शिखर धवन ने मैच के बाद कहा, "हमने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन मयंक ने अपनी गति से अच्छी गेंदबाजी की। उसका सामना करना अच्छा था, मैं उसकी गति से आश्चर्यचकित था, लेकिन मैं उसके खिलाफ उसकी गति का उपयोग करना चाहता था...लेकिन उसने बाउंसर और यॉर्कर अच्छी फेंकी। मैं काफी सचेत था, बल्लेबाजों से शॉर्ट साइड का उपयोग करने और उसकी गति का उपयोग करने के लिए कहा, लेकिन उसने (बेयरस्टो के आउट होने पर) उसके शरीर में गेंद डाली और उसे आउट कर दिया, मैंने जितेश से भी यही कहा।"

उन्होंने आगे कहा, "मोहसिन ने भी वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने अच्छी लेंथ रखी और हमें हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। हमें इन हारों का विश्लेषण करना होगा, ड्रॉप कैच ने हमपर भारी पड़े। यह कुछ ऐसा है जिसे हमें आगे चलकर सुधारना होगा।" 

ये भी पढ़ें: ipl टीमों ने खर्च किए करोड़ों, फिर भी दिल तोड़े; इतने अंग्रेज खिलाड़ी छोड़ गए साथ


trending

View More