
पंजाब किंग्स ने 28वीं बार IPL मैच मे बनाई डबल सेंचुरी, KKR और MI का रिकॉर्ड टूटा; अब ये 2 टीम हैं आगे
3 days ago | 5 Views
पंजाब किंग्स ने शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेले गए आईपीएल 2025 के 44वें लीग मैच में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की। पंजाब किंग्स ने 200 से ज्यादा रनों का टोटल बनाया। हालांकि, मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हुआ, लेकिन पंजाब किंग्स ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। पंजाब की टीम आईपीएल के इतिहास में तीसरी ऐसी टीम बन गई है, जिसने सबसे ज्यादा बार आईपीएल मैच में डबल सेंचुरी यानी 200 रन बनाए हैं।
पंजाब किंग्स टीम ने 28वीं बार आईपीएल के इतिहास में 200 रनों का टोटल बनाया। इस तरह श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड तोड़ दिया। एमआई और केकेआर ने आईपीएल मैच में अब तक 27-27 बार 200 या इससे ज्यादा रनों का टोटल बनाया है। हालांकि, पंजाब से भी आगे दो टीमें हैं, जिनमें एक टीम ऐसी है, जो कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीती और एक टीम ऐसी है, जो पांच बार की चैंपियन है, लेकिन इस सीजन सबसे नीचे है।
दरअसल, आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है। पांच बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने 33 बार 200 या इससे ज्यादा रन एक पारी में बनाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी ने 32 बार ये कारनामा किया है। केकेआर और एमआई ने 27-27 बार और राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 - 23 बार इस कारनामे को दोहराया है। दिल्ली कैपिटल्स अब तक 18 बार, गुजरात टाइटन्स ने 11 बार और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 बार 200 का आंकड़ा छूआ है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाने वाली टीमें
33 बार - चेन्नई सुपर किंग्स
32 बार - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
28 बार - पंजाब किंग्स
27 बार - कोलकाता नाइट राइडर्स
27 बार - मुंबई इंडियंस
23 बार - राजस्थान रॉयल्स
23 बार - सनराइजर्स हैदराबाद
18 बार - दिल्ली कैपिटल्स
11 बार - गुजरात टाइटन्स
10 बार - लखनऊ सुपर जायंट्स
ये भी पढ़ें: पंजाब किंग्स की कमजोर कड़ी फिर हुई उजागर, KRR के खिलाफ 200 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन...
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!