पुजारा-हरभजन ने अश्विन के संन्यास पर जताई हैरानी, गंभीर-रोहित की जोड़ी पर खड़े हुए सवाल

पुजारा-हरभजन ने अश्विन के संन्यास पर जताई हैरानी, गंभीर-रोहित की जोड़ी पर खड़े हुए सवाल

2 hours ago | 5 Views

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद अश्विन ने रोहित के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने करियर को अलविदा करने का फैसला बताया। तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन अश्विन ब्रेक के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर से बातचीत करने के दौरान काफी इमोशनल नजर आए, जिसके बाद उनके संन्यास की खबरें सामने आई। कुछ देर बाद अश्विन ने खुद ही ऐलान कर दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के बीचों बीच अश्विन के संन्यास के फैसले पर चेतेश्वर पुजारा और हरभजन सिंह ने हैरानी जाहिर की है।

भारत के अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने लाइव शो के दौरान अश्विन के संन्यास लेने के फैसले पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि अश्विन का सीरीज के बीच में संन्यास का ऐलान करने का फैसला उनकी समझ से परे है। पुजारा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि टीम मैनेजमेंट से उनकी क्या बात हुई होगी लेकिन अचानक ऐसा फैसला थोड़ा मुश्किल रहा होगा। वहीं पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भी अश्विन के इस निर्णय से थोड़ा हैरान दिखे।

हरभजन सिंह ने कहा कि अश्विन ने भारत के लिए काफी विकेट चटकाए हैं और इस तरह के फैसले से पहले उन्होंने काफी विचार किया होगा। लेकिन जिस तरह उन्होंने सीरीज के बीच में संन्यास लेने का फैसला किया, वो दिखाया है कि उन्हें पता चल गया था कि आगामी मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलने वाला है। टीम मैनेजमेंट उन्हें अपने प्लानिंग में नहीं देख रहा है। दोनों दिग्गजों के बयान का इशारा रोहित और गंभीर की जोड़ी पर है, जोकि अश्विन को आगामी सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं देख रहे हैं।

ये भी पढ़ें: जोश हेजलवुड के बाद ट्रैविस हेड को लगी चोट, हो सकते हैं सीरीज से बाहर; भारत के लिए दोहरी खुशी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# गौतम गंभीर     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More