पृथ्वी शॉ को नींद से जागने के लिए इस झटके की जरूरत थी, IPL ऑक्शन में UNSOLD रहने पर पार्थ जिंदल

पृथ्वी शॉ को नींद से जागने के लिए इस झटके की जरूरत थी, IPL ऑक्शन में UNSOLD रहने पर पार्थ जिंदल

20 days ago | 5 Views

कभी पृथ्वी शॉ की सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों से तुलना होती थी, मगर अब यह खिलाड़ी अपनी अनुशासनहीनता और खराब रवैये से इस खेल में इतना पिछड़ गया है कि आईपीएल 2025 के ऑक्शन में किसी टीम ने भी उन पर दांव नहीं लगाया। भारत को 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीताने के बाद से ही शॉ दिल्ली की टीम के साथ है। पहले डीसी ने उन्हें 1.2 करोड़ रुपए में खरीदा था, वहीं 2022 में टीम ने उन्हें 7.5 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर रिटेन किया था। हालांकि उनकी परफॉर्मेंस में आई कमी के कराम आईपीएल 2025 के ऑक्शन में दिल्ली ने भी उन पर बिड नहीं लगाई। इस मुद्दे पर डीसी के सह मालिक पार्थ जिंदल का कहना है कि शॉ को इस तरह के झटके की जरूरत थी।

स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए पार्थ जिंदल ने कहा, "पृथ्वी एक बेहतरीन बच्चा है। उसे कई तरह से गलत समझा गया है। और मुझे लगता है कि हम सभी को बड़े होते हुए एक झटके की जरूरत होती है और हमें अपनी नींद से जगाने की जरूरत होती है। कई बार मुझे भी उस झटके की जरूरत थी। आप अपनी पूरी जिंदगी यही सुनते हुए बड़े होते हैं कि आप खास हैं, आप सबसे प्रतिभाशाली हैं, आप दुनिया में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के अलावा MRF बैट रखने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। इससे आपको पता चलता है कि हर कोई उसके बारे में क्या सोचता था।"

उन्होंने आगे कहा, "लोग आपको लारा कहते हैं, कोई आपको सचिन कहता है, कोई आपको अगला बड़ा खिलाड़ी कहता है। आप ऐसे माहौल में बड़े होते हैं, और मुंबई क्रिकेट से हर कोई आपके बारे में बड़ी-बड़ी बातें करता है। मुझे लगता है कि पृथ्वी को इसी झटके की जरूरत थी। अब तक, वह एक मोटे आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पर था, वह सभी फॉर्मेट में मुंबई के लिए खेल रहा था, और कम से कम डीसी के लिए शुरुआत करने वाला खिलाड़ी था। मुझे लगता है कि उसे कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। उसे क्रिकेट के खेल से प्यार करने की जरूरत है। उसे नेट्स पर वापस जाने, अपनी फिटनेस हासिल करने की जरूरत है। उसे वापस आकर यह समझने की जरूरत है कि वह कहां गलत हुआ और अनुशासित होने की जरूरत है।"

जिंदल बोले, "प्रतिभा हर किसी के सामने है। मुझे वह लड़का बहुत पसंद है और मुझे उम्मीद है कि वह मूल बातों पर वापस लौटेगा और उम्मीद है कि वह वापस आकर पृथ्वी शॉ बनेगा, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वह हो सकता है।"

79 IPL मैचों में शॉ ने 23.95 की औसत और 147.47 की स्ट्राइक-रेट से 1892 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 14 अर्धशतक भी लगाए हैं।

ये भी पढ़ें: जो रूट ने इस अनचाहे तरीके से अपने 150वें टेस्ट को बनाया यादगार, बने ऐसा करने वाले दुनिया के मात्र तीसरे खिलाड़ी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


# सचिन तेंदुलकर     # ऋषभ पंत    

trending

View More