पृथ्वी शॉ की हो सकती है वापसी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई के संभावितों में नाम

पृथ्वी शॉ की हो सकती है वापसी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई के संभावितों में नाम

1 month ago | 5 Views

पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर को 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए मुंबई के 28 संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है । लीग दौर के मुकाबले 23 नवंबर से पांच दिसंबर तक जबकि नॉकआउट नौ से 15 दिसंबर तक खेले जाएंगे ।

भारत के लिए पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी-20 मैच खेलने वाले 25 वर्षीय खिलाड़ी को फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों से त्रिपुरा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के लिए मुंबई टीम से बाहर कर दिया गया था। शॉ ने दो रणजी मैचों में 7 , 12, 1 और नाबाद 39 रन बनाए थे। मुंबई की सीनियर पुरूष चयन समिति ने फिटनेस और बर्ताव को लेकर उन्हें बाहर किया है। उस समय शॉ टीम के अभ्यास सत्रों में नियमित रूप से भाग नहीं ले रहे थे और उनका वजन भी बढ गया है।

श्रेयस अय्यर को भी रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। उन्होंने पिछले दो मैचों में 142 और 233 रन बनाकर बल्ले से प्रभावित किया। अय्यर को शनिवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की संभावित खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली है।

मुंबई संभावित खिलाड़ी :

पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, श्रीराज घरात, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, सूर्यांश शेडगे, ईशान मूलचंदानी, सिद्धेश लाड, हार्दिक तामोर, आकाश आनंद, साइराज पाटिल, आकाश पारकर, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, सागर छाबरिया, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टोन डायस, योगेश पाटिल, हर्ष तन्ना, इरफान उमेर, विनायक भोइर, कृतिक हनागावाडी, शशांक अटार्डे, जुनैद खान ।

ये भी पढ़ें: AUS में भारतीय बैटर्स को सफल होने के लिए अपनाना होगा ये तरीका, मांजरेकर ने शेयर किया अपना अनुभव

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# पृथ्वीशॉ     # सैयदमुश्ताकअली    

trending

View More