राज खुलने पर पृथ्वी शॉ को लगी मिर्ची, आलोचकों को फिर दिया मुंहतोड़ जवाब
8 hours ago | 5 Views
बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पिछले कुछ सप्ताह से अपनी फॉर्म और फिटनेस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पृथ्वी शॉ खराब फिटनेस के कारण काफी आलोचना झेल रहे हैं और कई लोग भारतीय टीम से उनके बाहर होने की वजह भी यही मानते हैं। मुंबई की 16 सदस्यीय विजय हजारे ट्रॉफी टीम में शॉ को जगह नहीं मिली थी। टीम में चयन नहीं होने पर शॉ काफी निराश थे और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये गुस्सा निकाला था। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा थे। इस बीच मुंबई क्रिकेट संघ ने शॉ को टीम में शामिल ना करने के पीछे की वजह बताई है लेकिन पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर से इस मामले को लेकर अपना पक्ष रखा है, जिसके बाद इस मामले को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है।
मुंबई क्रिकेट संघ ने विजय हजारे ट्रॉफी की टीम से बाहर किये जाने पर पृथ्वी शॉ की भड़ास को तूल नहीं देते हुए कहा था कि वह लगातार अनुशासन तोड़ता रहा है और अपना दुश्मन खुद है। एमसीए के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि खराब फिटनेस, रवैये और अनुशासन मसले के कारण कई बार टीम को मैदान पर उसे छिपाने पर मजबूर होना पड़ता था।
अधिकारी ने कहा, ''सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हम दस फील्डरों के साथ खेल रहे थे क्योंकि शॉ को छिपाना पड़ता था। गेंद उसके पास से निकल जाती थी और वह पकड़ नहीं पाता था। बल्लेबाजी के दौरान भी उसे गेंद तक पहुंचने में दिक्कत हो रही थी। उसकी फिटनेस, अनुशासन और रवैया खराब है और अलग अलग खिलाड़ी के लिये अलग नियम नहीं हो सकते। टीम में सीनियर खिलाड़ी भी उसके रवैये की शिकायत करने लगे थे।’’
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान शॉ नियमित तौर पर अभ्यास सत्रों से नदारद रहे और पूरी रात बाहर रहने के बाद सुबह छह बजे टीम होटल पहुंचते थे।
अधिकारी के दावे के वायरल होने के बाद शॉ ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक स्टोरी पोस्ट की। शॉ ने लिखा, ''अगर आप इसे पूरी तरह से नहीं समझते हैं, तो इस पर बात न करें। कई लोगों के पास पूरी राय होती है, लेकिन तथ्य आधे-अधूरे होते हैं।''
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल की फॉर्म ने बढ़ाई रोहित-गंभीर की टेंशन, एशिया के बाहर 16 पारियों के बाद भी सुपर फ्लॉप शो