ब्लॉकबस्टर मुकाबले के लिए RCB और CSK की तैयारी जोरों पर, बेंगलुरु खेमें में क्या है हलचल; देखिए

ब्लॉकबस्टर मुकाबले के लिए RCB और CSK की तैयारी जोरों पर, बेंगलुरु खेमें में क्या है हलचल; देखिए

3 days ago | 5 Views

आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। चेपॉक में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं। फैंस को शुक्रवार को कांटे की टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है क्योंकि दोनों टीमों ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में बेहतरीन शुरुआत की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को धूल चटाई।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम के बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक, तेज गेंदबाज यश दयाल और जोश हेजलवुड ने सीएसके और आरसीबी के बीच होने वाले मैच की राइवलरी के बारे में खुलकर बात की। दिनेश कार्तिक ने कहा है कि सालों से जब चेन्नई और बेंगलुरु के बीच मुकाबला होता है तो वह सबसे बड़ा मैच होता है। जोश हेजलवुड का मानना है कि इस मैच में सबसे खास फैंस होते हैं। वहीं यश दयाल ने पिछले सीजन की यादें ताजा की है, जब आरसीबी ने चेन्नई को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था।

आईपीएल के पिछले सीजन में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए थे, इसके जवाब में चेन्नई ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बना लिए थे और टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए 17 रन चाहिए थे, यश दयाल को पहली ही गेंद पर धोनी ने छक्का मारा था लेकिन उन्होंने अपना आपा नहीं खोया और धोनी को आउट करके बेंगलुरु को क्वालीफाई करवाया।

आरसीबी द्वारा शेयर वीडियो में यश दयाल ने आखिरी ओवर को लेकर कहा, ''पहले ही फाफ डुप्लेसी ने बता दिया था कि अंतिम ओवर डालना है, मैं उस ओवर के लिए काफी सीरियस था क्योंकि मुझे साबित करना था कि मैं ये कर सकता हूं, जब छक्का लगा तो विराट भैया ने मुझे समझाया। छक्के लगने के कारण हमें टाइम मिल गया था, उन्होंने बताया कि जो तेज गेंद है उसे मारना आसान है, हार्ड लेंथ या स्लोअर मेरी अच्छी काम कर रही थी और उन्होंने मुझे स्लोअर के साथ मिक्स करने के लिए कहा और मैंने कोशिश की और कामयाबी मिली।''

ये भी पढ़ें: SRH vs LSG: शुरुआती 3 गेंदों पर 3 छक्के! पैट कमिंस ने रचा इतिहास, धोनी के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# आरसीबी     # सीएसके     # क्रिकेट    

trending

View More