विराट कोहली की तरह खेलता है...एंडी फ्लावर ने की बड़ी भविष्यवाणी, ये 5 खिलाड़ी हैं भारत के फ्यूचर स्टार

विराट कोहली की तरह खेलता है...एंडी फ्लावर ने की बड़ी भविष्यवाणी, ये 5 खिलाड़ी हैं भारत के फ्यूचर स्टार

2 months ago | 22 Views

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। दोनों का दमदार रिप्लेसमेंट कौन होगा, इसपर जमकर चर्चा हो रही है। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हेड कोच एंडी फ्लावर ने उन पांच भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो भविष्य में कोहली-रोहित की विरासत को आगे बढ़ा सकते और स्टार बन सकते हैं। फ्लावर की लिस्ट में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, अभिषेक शर्मा और रियाग पराग हैं। यह पांचों फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर हैं। 

फ्लावर का कहना है कि गिल बिलकुल कोहली की तरह खेलते हैं। गिल जिम्बाब्वे सीरीज में भारतीय टीम की कमान भी संभाल रहे हैं। फ्लावर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ''जायसवाल ने टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेला लेकिन वह एक बेहतरीन विकल्प हैं। शुभमन गिल ने अपने मानकों के अनुसार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया मगर वह बहुत इंटेलिजेंट प्लेयर लगते हैं। वह विराट कोहली की तरह ही खेलते हैं।'' 

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "मैं अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन का इंतजार कर रहा हूं। मुझे ध्रुव जुरेल का खेलने का अंदाज वाकई पसंद आया। मैंने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में देखा। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। रियान पराग में दमखम है जिसकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जरूरत होती है।" कोहली ने आईपीएल 2024 में गजब का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की। हालांकि, फ्लावर कोहली के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट पर थोड़े हैरान हैं। उन्होंने कहा, "मैंने कोहली के संन्यास के बारे में बिलकुल नहीं सोचा था।"

फ्लावर ने कहा, ''मैं थोड़ा हैरान था। मुझे पिछले सीजन में आईपीएल में विराट के साथ काम करने में बहुत मजा आया। एक खिलाड़ी के तौर पर मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। लेकिन जिस तरह से उन्होंने फाफ डुप्लेसी (आरसीबी कप्तान), मेरा और क्रिकेट निदेशक मो बोबाट का सपोर्ट किया, उसका भी मैं सम्मान करता हूं। कोहली एक शानदार रोल मॉडल हैं। वह एक बेहतरीन प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं। वह खुद का ख्याल रखते हैं। वह रोबोट की तरह नहीं बल्कि अनुशासित हैं। वह हंसते हैं और मौज-मस्ती करते हैं। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत चुटीला है।''

ये भी पढ़ें: ind vs zim: बिश्नोई और जुरेल का चौकस दिमाग, अंपायर के अपील ठुकराने के बावजूद भारत को विकेट; दूसरी बार हुआ ऐसा #     

trending

View More