'चलाओ तलवार', रोहित शर्मा से पहले टेस्ट में हो गई बड़ी भूल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी गलती मानी

'चलाओ तलवार', रोहित शर्मा से पहले टेस्ट में हो गई बड़ी भूल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी गलती मानी

2 months ago | 5 Views

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने माना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम को 46 रन के न्यूनतम स्कोर पर सिमटते देखकर वह ‘दुखी’ हुए। बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद दूसरे दिन रोहित ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की पारी 31.2 ओवर में सिमट गई और पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। रोहित ने कबूल किया है कि उनसे पिच को पढ़ने में गलती हुई है। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से ठीक पहले रोहित ने रिपोटर से मजाक में कहा कि तलवार चलाओ यानी कि कड़े से कड़े सवाल पूछना शुरू करो।

रोहित ने दूसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में टीम के इस न्यूनतम स्कोर की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा, ''बतौर कप्तान 46 रन का स्कोर देखकर दुखी हूं क्योंकि पहले बल्लेबाजी का फैसला मेरा था। लेकिन साल में एक या दो खराब फैसले चलते हैं।'' इससे पहले भारत में टीम का न्यूनतम टेस्ट स्कोर 75 रन था जो 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में बनाया था ।

रोहित ने स्वीकार किया कि उनकी टीम न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की चुनौती का सामना नहीं कर पाई। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सामने जो चुनौती थी, उसका हम अच्छी तरह से जवाब नहीं दे पाए। कई बार आप सही फैसला करते हैं, कई बार नहीं। इस बार मैं सही तरफ नहीं था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज का दिन हमारे लिए खराब रहा। लेकिन हमने पहले भी इस तरह के कई मैच खेले हैं। लेकिन हमें जितना हो सके खुद को चुनौती देनी चाहिए।’’ टॉस से पहले आसमान पर बादलों के बावजूद भी उन्होंने बल्लेबाजी करने का फैसला क्यों किया, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगा कि पिच पर घास नहीं है। हमने सोचा कि पहले कुछ सत्र में यह अपना काम कर लेगी और फिर टर्न लेगी।’’

रोहित ने कहा, ‘‘जब भी हम भारत में खेलते हैं तो पहला सत्र हमेशा महत्वपूर्ण होता है और फिर विकेट ठीक होने लगता है जिसके बाद स्पिनर खेलने लगते हैं।’’ बादलों के बावजूद रोहित ने तेज गेंदबाज आकाशदीप की जगह बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल करने के पीछे के तर्क पर कहा, ‘‘जैसा कि मैंने कहा कि पिच पर ज्यादा घास नहीं थी। इसलिए कुलदीप को शामिल करने का कारण यह था कि उसने सपाट पिचों पर विकेट लिए हैं। इसलिए हमें उम्मीद थी कि पिच थोड़ी सपाट होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ’’

ये भी पढ़ें: श्रीलंका की टीम ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार जीती T20I सीरीज

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More