टी20 विश्व कप के लिए इन खिलाड़ियों की जगह पक्की, ऋषभ पंत की होगी वापसी, हार्दिक ने बढ़ाई टेंशन

टी20 विश्व कप के लिए इन खिलाड़ियों की जगह पक्की, ऋषभ पंत की होगी वापसी, हार्दिक ने बढ़ाई टेंशन

4 months ago | 29 Views

अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान इस महीने के आखिर में किया जा सकता है। हालांकि कई खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म में चयनकर्ताओं की टेंशन बढ़ा दी है, जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम सबसे ऊपर है। वहीं दूसरे विकेटकीपर की जगह के लिए संजू सैमसन से केएल राहुल आगे चल रहे हैं।

अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप के लिए टीम चुनते समय दुविधा अतिरिक्त गेंदबाज की भी होगी। यह देखना होगा कि तेज गेंदबाज आवेश खान को चुना जाता है या वेस्टइंडीज की धीमी पिचों को देखते हुए लेग स्पिनर रवि बिश्नोई या हरफनमौला अक्षर पटेल को। 

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने टीम चुनने के लिए एक मई की समय सीमा दी है। बीसीसीआई इस सप्ताह के आखिर में या अगले सप्ताह की शुरूआत में टीम का ऐलान कर सकता है। हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए आठ मैचों में 17 ओवर डाले हैं। हार्दिक ने जारी सीजन में 150 रन ही बनाए हैं और इस दौरान सात छक्के लगाए हैं। 

वैसे पांड्या के अलावा कोई विकल्प भी नजर नहीं आता क्योंकि शिवम दुबे भी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। कौशल और रफ्तार के मामले में गेंदबाजी में दुबे कहीं भी पांड्या के समकक्ष नहीं हैं लेकिन बल्लेबाजी में वह शानदार फॉर्म में है, जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती।

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी जगह पक्की कर ली है। पंत 161 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बना चुके हैं। दूसरे विकेटकीपर के लिए केएल राहुल ( 141 स्ट्राइक रेट से 302 रन ) और संजू सैमसन ( 152 स्ट्राइक रेट से 314 रन ) के बीच मुकाबला है। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जगह लगभग पक्की है। वैसे बुमराह और कुलदीप को छोड़कर बाकी गेंदबाज आईपीएल में फॉर्म में नहीं है लिहाजा अतिरिक्त गेंदबाज का विकल्प अहम होगा।

7 विकेट लेकर इंडोनेशिया की गेंदबाज रोहमालिया ने रचा इतिहास, T20I में बेस्ट बॉलिंग का टूटा विश्व रिकॉर्ड

तेज गेंदबाज आवेश खान, स्पिनर अक्षर पटेल और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के बीच मुकाबला है। आईपीएल 2024 में आवेश ने करीब नौ की इकॉनॉमी रेट से आठ विकेट लिए हैं जबकि बिश्नोई ने नौ के भीतर की इकॉनॉमी रेट से पांच विकेट चटकाए हैं। अक्षर ने सात विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनॉमी रेट सात के आसपास रही है। वह बल्लेबाजी में भी 132 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ipl 2024 में ध्वस्त हुए व्यूवरशिप के रिकॉर्ड, एमएस धोनी से जुड़ा ये आंकड़ा कर देगा हैरान

trending

View More