'पृथ्वी शॉ की तुलना सचिन से करके लोगों ने गलती कर दी...उनको अब विराट कोहली से प्रेरणा लेनी चाहिए'
18 days ago | 5 Views
टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में नजरअंदाज किए गए पृथ्वी शॉ को एक बड़ी सलाह दी है। हरभजन ने पृथ्वी शॉ से कहा है कि जब फिटनेस की बात आती है तो आपको विराट कोहली की ओर देखना चाहिए। भज्जी ने ये भी कहा कि लोगों ने उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से करके गलती की। पृथ्वी शॉ अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान हैं। उनके साथी खिलाड़ियों को मोटी-मोटी रकम ऑक्शन और रिटेंशन में मिली, लेकिन उनको किसी टीम ने नहीं खरीदा। पृथ्वी शॉ की बेस प्राइस 75 लाख थी। उनका नाम ऑक्शन में भी आया, लेकिन वे अनसोल्ड रहे।
हरभजन ने भारतीय बल्लेबाज के पतन पर टिप्पणी की और महसूस किया कि उन्हें जो कुछ हुआ है उसका जायजा लेने और यह तय करने की जरूरत है कि अपने करियर को कैसे आगे बढ़ाया जाए। पूर्व स्पिनर ने महसूस किया कि शॉ की तुलना उनके करियर के शुरुआती दिनों में सचिन तेंदुलकर से करके सभी ने गलती की। रवि शास्त्री तो एक कदम और आगे बढ़ गए थे। उन्होंने पृथ्वी शॉ को लेकर कमेंट्री के दौरान कहा था कि वे थोड़े से सचिन तेंदुलकर, थोड़े से वीरेंद्र सहवाग और थोड़े से ब्रायन लारा की झलक देते हैं।
इस पर हरभजन ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा, "मुझे नहीं पता कि क्या हुआ, लेकिन जो भी हुआ, मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसका पृथ्वी शॉ को जायजा लेना होगा और यह तय करना होगा कि अपने करियर को आगे कैसे बढ़ाना है। ऐसी चीजें या तो करियर बनाती हैं या बिगाड़ती हैं और यह शॉ पर निर्भर करता है कि वह किस रास्ते पर जाना चाहते हैं। किसी भी खिलाड़ी के लिए यह पचाना बहुत मुश्किल है कि वह नीलामी में बिना बिके रह गया और यह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसके बारे में लोगों ने कहा कि वह तेंदुलकर जितना ही प्रतिभाशाली है। हमारी समस्या यह है कि लोगों ने इतनी जल्दी उनकी तुलना सचिन जैसे बड़े खिलाड़ी से करना शुरू कर दिया। आप खिलाड़ी पर दबाव डालते हैं, लेकिन पृथ्वी शॉ के मामले में, क्रिकेट से कहीं ज्यादा कई और फैक्टर हैं।"
उन्होने आगे कहा, "मैं उनके अच्छे होने की कामना करता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे इस झटके से और मजबूत होकर उभरेंगे। अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत करें; वे बहुत युवा हैं। लगभग 24-25 साल के होंगे। अगर वे अपनी फिटनेस पर ध्यान दें तो वे बहुत आगे जा सकते हैं, क्योंकि हमने जो पृथ्वी शॉ देखा और जो हम अब देख रहे हैं - यहां तक कि शरीर के साइज के हिसाब से भी - उन्होंने स्पष्ट रूप से अपनी फिटनेस को नजरअंदाज किया है। जबकि, टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फिटनेस को देखें, तो यह मैदान पर दिखाई देती है। अगर उन्हें किसी से प्रेरणा लेने की जरूरत है, तो वे विराट कोहली हैं। मैं शॉ को शुभकामनाएं देता हूं ताकि अगली पीढ़ी भी उनसे सीख सके।"
ये भी पढ़ें: श्रेयस गोपाल ने चटकाई शानदार हैट्रिक, हार्दिक और क्रुणाल पांड्या को बनाया शिकार; लेकिन...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# हरभजनसिंह # पृथ्वीशॉ # विराटकोहली