'ICC में लोग हंसते हैं', पाकिस्तान की हालत देख गंभीर को भी आ गई थी दया, आकिब जावेद ने मीटिंग का किया खुलासा
1 month ago | 5 Views
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 152 रनों से करारी शिकस्त दी। बतौर कप्तान शान मसूद की यह पहली जीत है। पिछले साल टेस्ट टीम का कप्तान बनने के बाद उन्हें लगातार छह मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत से पाकिस्तान का घरेलू धरती पर पिछले 11 मैच से जीत नहीं दर्ज कर पाने का सिलसिला भी टूट गया। इनमें से चार मैच में इंग्लैंड ने उसे हराया था। हालांकि पहले मैच में पाकिस्तान की हार पर जमकर आलोचना हुई थी और बोर्ड ने कड़ा फैसला करते हुए कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने गौतम गंभीर के साथ अपनी बातचीत के बारे में खुलासा किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयन समिति के सदस्य आकिब जावेद ने इस साल की शुरुआत में जुलाई और अगस्त में श्रीलंका दौरे के दौरान भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। आकिब ने एक पॉडकास्ट में कहा, ''हमने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। गौतम गंभीर ने मुझे कहा कि आकिब भाई, ये पाकिस्तान क्रिकेट को क्या हो गया है? इतना टैलेंट है, हम भी देखते हैं, सब कुछ है, इन्होंने किया क्या है? आकिब ने बताया कि लोग आईसीसी में पाकिस्तान की स्थिति को देखकर हंसते हैं।
उन्होंने आगे कहा, ''वह (गौतम गंभीर) भी इसके लिए दुखी है। क्योंकि कुछ ही बड़ी टीमें हैं और भारत और पाकिस्तान मैच सबसे ज्यादा रोमांचक मैचों में गिना जाता है। इसलिए अगर तुम्हारी टीम (पाकिस्तान) अगर ऐसे गिरेगी तो तो खेल का सबसे बड़ा मैच अपना आकर्षण खो देगा। आईसीसी में लोग हंसते हैं"
ये भी पढ़ें: भारत को ट्रोल करने वाले माइकल वॉन की हुई फजीहत, इंग्लैंड के हारने पर भारतीय फैंस ने जमकर लिए मजे