पैट कमिंस भारत के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों को बनाएंगे 'ब्रह्मास्त्र', 'छह तरफा' अटैक की है तैयारी

पैट कमिंस भारत के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों को बनाएंगे 'ब्रह्मास्त्र', 'छह तरफा' अटैक की है तैयारी

1 month ago | 9 Views

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी ऑस्ट्रेलिया ने शुरू कर दी है। टीम के कप्तान पैट कमिंस करीब दो महीने के ब्रेक पर चले गए हैं और बाकी खिलाड़ियों के बयानों से साफ लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से बदला लेने की फिराक में हैं। इस बीच टीम के कप्तान पैट कमिंस ने ये भी बताया है कि वे किन दो खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ ब्रह्मास्त्र की तरह यूज करने वाले हैं। पैट कमिंस ने बताया है कि ऑलराउंडर कैमरोन ग्रीन और मिचेल मार्श को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ज्यादा गेंदबाजी करनी पड़ सकती है।

ऑस्ट्रेलिया की पेस अटैक कुछ ऐसा हो सकता है, जिसमें खुद पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क होंगे। इनके अलावा कैमरोन ग्रीन और मिचेल मार्श भी पेस बॉलिंग करते नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार सात टेस्ट मैच स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड ने साथ में खेले हैं। पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गईं इन टेस्ट सीरीजों के दौरा हैरान करने वाली बात ये है कि इनमें से एक भी टेस्ट मैच पांचवें दिन नहीं पहुंचा। सिर्फ तीन ही पारियों में ऑस्ट्रेलिया को 78 से ज्यादा ओवर करने पड़े। कैमरोन ग्रीन ने डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद 4 टेस्ट खेले और कुल 42 ओवर फेंके।

ईएसपीएन क्रिकइंफो ने पैट कमिंस के हवाले से लिखा, "ऑलराउंडर्स का टीम में होना बहुत बड़ी बात है। कुछ मायनों में हमें उनका उतना इस्तेमाल नहीं करना पड़ा जितना हमने सोचा था। जो एक अच्छी बात है। पिछली कुछ समर सीजन साधारण रहे हैं और टेस्ट मैच कम समय में खत्म हुए हैं। मुझे लगता है कि इस बार की समर सीजन थोड़ा अलग हो सकता है। हम कैमरोन ग्रीन और मिचेल मार्श का थोड़ा और इस्तेमाल करेंगे। कैम जैसे खिलाड़ी ने भी मूल रूप से शील्ड क्रिकेट में गेंदबाज के रूप में शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें टेस्ट मैचों में बहुत ज्यादा गेंदबाजी नहीं करनी पड़ी। अब वह कुछ साल बड़े हो गए हैं तो मुझे लगता है कि हम उन पर थोड़ा और निर्भर होंगे।"

कैमरोन ग्रीन अब तक 35 विकेट टेस्ट क्रिकेट में निकाल चुके हैं। वे नंबर चार पर खेलने वाले हैं, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग स्टीव स्मिथ कर सकते हैं। ऐसे में मिचेल मार्श को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। पैट कमिंस ने प्ले क्रिकेट वीक के लॉन्च पर कहा, "पहली बात तो यह है कि वे दोनों अकेले बल्लेबाजी के दम पर शीर्ष छह में जगह बनाते हैं, जो एक लग्जरी है।" उन्होंने नाथन लियोन के लेकर कहा, "हम वाकई भाग्यशाली हैं कि नाथन लियोन बहुत ज्यादा ओवर फेंकते हैं, इसलिए जरूरी नहीं कि आपके पास ऑलराउंडर हो, लेकिन पांचवां गेंदबाजी विकल्प होना काफी फर्क डालता है, जबकि कैम और मिच जैसे गेंदबाजों के होने से हमारे पास छह गेंदबाजी विकल्प हो जाते हैं। यह वाकई अच्छी बात है। शीर्ष छह को हमेशा अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम में जगह मिलनी चाहिए।"

ये भी पढ़ें: ENG vs SL: इंग्लैंड की पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 घोषित, पोप ने स्टोक्स को किया रिप्लेस; ब्रूक का हुआ प्रमोशन

#     

trending

View More