अभिषेक शर्मा की 'डरावनी' बल्लेबाजी देख पैट कमिंस के होश उड़े, कहा- मैं उसके खिलाफ गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा

अभिषेक शर्मा की 'डरावनी' बल्लेबाजी देख पैट कमिंस के होश उड़े, कहा- मैं उसके खिलाफ गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा

4 months ago | 34 Views

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन की तारीफ की है। कप्तान ने कहा कि अभिषेक का बल्लेबाजी फॉर्म डरावना लगता है। अभिषेक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ दमदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम के आखिरी लीग मैच में 28 गेंद में 66 रन की पारी खेली।

पैट कमिंस ने अभिषेक की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है और यह कहा कि वह खुद कभी भी अभिषेक के खिलाफ गेंदबाजी नहीं करना चाहेंगे। पंजाब किंग्स के चार विकेट पर 214 रन के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.1 ओवर में छह विकेट पर 215 रन बनाकर प्रभावशाली जीत दर्ज की। सनराइजर्स के लिए अभिषेक शर्मा ने 68 और हेनरिच क्लासेन ने 42 रन का योगदान दिया। ट्रेविस हेड पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। अभिषेक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और फिर हेनरिक क्लासेन ने 26 गेंद में 42 रन की पारी खेलकर टीम की जीत सुनिश्चित की। अभिषेक ने जारी सीजन में 13 मैच में 467 रन बनाए हैं।

कमिंस ने कहा, "यह बहुत अच्छा है, यह अद्भुत है। हमने यहां 7 में से 6 जीते हैं, यह बहुत अच्छा रहा है। लेकिन हमने शानदार क्रिकेट खेला है और मजा किया है। वह (अभिषेक) अद्भुत है। मैं उसके खिलाफ गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा। वह डरावना है। नीतीश अच्छा खिलाड़ी है, अपनी उम्र से अधिक परिपक्व दिखता है, वह शीर्ष क्रम के लिए एकदम सही है।''

ये भी पढ़ें: ms dhoni ने अपना अंतिम ipl मैच खेल लिया है? मोहम्मद शमी और वीरेंद्र सहवाग ने उठाए बड़े सवाल


trending

View More