पैट कमिंस थे ब्रिसबेन टेस्ट मैच को जीतने के लिए लालायित, बोले- सीरीज में 2-1 से आगे तो अच्छा होता

पैट कमिंस थे ब्रिसबेन टेस्ट मैच को जीतने के लिए लालायित, बोले- सीरीज में 2-1 से आगे तो अच्छा होता

2 hours ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ब्रिसबेन टेस्ट मैच के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की स्कोरलाइन को 2-1 करना चाहते थे। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। पहले तो बारिश ने खेल खराब किया। फिर भारत ने फॉलोऑन बचा लिया और फिर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी भी अच्छी नहीं रही और जब भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया गया तो बारिश ने 2 ओवर के बाद खेल को शुरू ही नहीं होने दिया। ऐसे में सीरीज की स्कोरलाइन तीन मैचों के बाद 1-1 है। पर्थ टेस्ट भारत ने जीता था, एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने विजय प्राप्त की थी। वहीं, ब्रिसबेन टेस्ट मैच का नतीजा ड्रॉ रहा है। अब मेलबर्न में दोनों टीमों के बीच सीरीज में आगे बढ़ने के लिए जंग होगी।

पैट कमिंस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "ब्रिसबेन टेस्ट मैच का अंत 2-1 से बेहतर होता। मैच में बहुत बारिश हुई। हम इस बारे में कुछ नहीं कर सकते। हमने एक बड़ा स्कोर बनाया और ऐसा लगा कि हम पूरे खेल में आगे थे, लेकिन बारिश ने मैच खराब कर दिया। बेचारे जोश (हेजलवुड), जो चोटिल हो गए। कुछ बारिश के ब्रेक ने शायद मदद की, मिचेल स्टार्क और मैं आगे बढ़ने में सक्षम थे। यहां 5वां दिन उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है, लेकिन इस पर बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला गया, जब गेंद नई और सख्त थी तो चुनौतीपूर्ण लग रही था।"

उन्होंने आगे ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की तारीफ की और कहा, "ट्रैविस हेड और स्मिथ की पारी शानदार थी, एलेक्स कैरी भी अच्छे दिखे। नाथन लियोन वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। मिचेल स्टार्क ने विकेट लिए, लगभग हर बॉक्स में टिक किया।" बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में MCG में फुल-हाउस होने की उम्मीद पर पैट कमिंस ने कहा, "यह अद्भुत होगा, ऑस्ट्रेलिया में उन चीजों में से एक है जिसका आप सुबह उठते ही बेताब रहते हैं।"

ये भी पढ़ें: आर अश्विन के संन्यास पर इमोशनल हुए साथी खिलाड़ी; देखिए दिग्गजों का रिएक्शन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# मिचेल स्टार्क     # आईपीएल 2024    

trending

View More