बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को लेकर पैट कमिंस बोले- मेरे करियर का यह बेस्ट टेस्ट मैच था, क्योंकि...

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को लेकर पैट कमिंस बोले- मेरे करियर का यह बेस्ट टेस्ट मैच था, क्योंकि...

3 days ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम की तारीफ। उन्होंने कहा है कि ये बेस्ट टेस्ट मैच था, जिसमें वे शामिल थे। इंडिया को आखिरी दिन 184 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने हराया। आखिरी सेशन में इंडिया ने सात विकेट खो दिए। एक समय पर लग रहा था कि मैच ड्रॉ की ओर जा रहा है, लेकिन जैसे ही ऋषभ पंत आउट हुए तो फिर विकेट गिरते ही चले गए। इस मुकाबले को जीतने के बाद पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 की बढ़त मिल गई।

पैट कमिंस ने चौथे टेस्ट मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "जब आप इन सब बातों को ध्यान में रखते हैं, तो मुझे लगता है कि यह मेरे द्वारा खेला गया सर्वश्रेष्ठ टेस्ट मैच था, पहले तीन दिनों में 80 हजार के करीब दर्शक और आज इतनी संख्या में (74,000) दर्शक, यह बहुत बड़ी बात है। ऐसा लगा कि यह मैच बहुत ज्यादा झूल रहा था, ऐसा कभी नहीं लगा कि हम गेम में इतने आगे थे कि जीत पक्की लग रही थी। कुल मिलाकर यह उन शानदार जीतों में से एक थी। जब हम मैदान से बाहर निकल रहे थे, तो लगभग हर कोई यह पता लगाने की कोशिश कर रहा था कि यह मैच कहां ठहरता है।"

मैच के पांच दिनों में मैच कई बार इधर से उधर जाता हुआ दिखाई दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे और दूसरे दिन एक समय भारत का स्कोर 221/7 था, लेकिन नितीश रेड्डी के पहले टेस्ट शतक और वॉशिंगटन सुंदर के अर्धशतक ने मेहमान टीम को मुश्किल स्थिति से उबार लिया। 105 रनों की बढ़त हासिल करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह की धमाकेदार गेंदबाजी ने बैकफुट पर धकेल दिया था, क्योंकि 91 रन पर 6 विकेट गिर गए थे। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और निचले क्रम ने टीम की वापसी कराई, जो टीम के काम आई।

ये भी पढ़ें: शाबास है जी गौतम गंभीर साहब को...पूर्व पाक क्रिकेटर का भारतीय कोच पर हमला, पंत को भी सुनाई खरी-खरी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऑस्ट्रेलिया     # डेविडवॉर्नर     # पैट कमिंस    

trending

View More