पैट कमिंस या जसप्रीत बुमराह कौन बना प्लेयर ऑफ द सीरीज? किसने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

पैट कमिंस या जसप्रीत बुमराह कौन बना प्लेयर ऑफ द सीरीज? किसने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

2 days ago | 5 Views

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का अंत हुआ। कंगारुओं ने इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले मैच को तो जरूर टीम इंडिया जीतने में कामयाब रही थी, मगर अगले चारों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का ही डोमिनेंस नजर आया। भारतीय बल्लेबाजी के साथ-साथ बॉलिंग यूनिट ने भी निराश किया, बस एकमात्र जसप्रीत बुमराह ही ऐसे खिलाड़ी थे जो योद्धा की तरह लड़ते रहे। बुमराह ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 विकेट चटकाए, इस लाजवाब परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी इस सीरीज में 25 विकेट चटकाने के साथ महत्वपूर्ण 159 रन बनाए, मगर अगर जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड नहीं दिया जाता तो यह उनके साथ नाइंसाफी होती।

वहीं सिडनी टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले स्कॉट बोलैंड को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। बोलैंड ने पहली पारी में 6 तो दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए। उनकी इस उम्दा गेंदबाजी के चलते ही भारत एक भी बार 200 का आंकड़ा नहीं छू पाया।

बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में महज 185 रन बोर्ड पर लगाए थे। हालांकि इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम भी 181 रन बनाने में कामयाब रही थी। भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में तो वापसी करवा दी थी, मगर बुमराह की चोट ने अचानक टीम को मैच में काफी पीछे कर दिया था।

बुमराह की चोट के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी निराश किया और टीम 157 रन ढेर हो गई। वो तो ऋषभ पंत की 33 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी के दम पर भारत इस स्कोर तक पहुंच पाया, नहीं तो टीम 100 के अंदर ही सिमट जाती।

ऑस्ट्रेलिया ने 162 रनों के टारगेट को 6 विकेट रहते हासिल कर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया।

ये भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया का क्यों हुआ बंटाधार? विराट कोहली समेत जानिए हार के 5 बड़े कारण

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पैट कमिंस     # जसप्रीत बुमराह    

trending

View More