पैट कमिंस का लगेज चोरी, मैक्सवेल और स्टार्क की फ्लाइट डिले; ऑस्ट्रेलिया को हुई बड़ी समस्या

पैट कमिंस का लगेज चोरी, मैक्सवेल और स्टार्क की फ्लाइट डिले; ऑस्ट्रेलिया को हुई बड़ी समस्या

4 months ago | 30 Views

ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम अब बारबाडोस पहुंच गई है, जहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला 2021 की चैंपियन टीम को खेलना है। पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2024 के प्लेऑफ्स के मैचों को खेलकर ऑस्ट्रेलिया लौटे थे और अब वहां से वेस्टइंडीज पहुंचे हैं। हालांकि, इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कैंप से एक खबर आई है कि पैट कमिंस का लगेज ही चोरी हो गया है। 

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया को अपने टी20 विश्व कप 2024 अभियान की शुरुआत करनी है, जहां टीम को ओमान से भिड़ना है। क्रिकेटडॉटकॉमडॉटएयू की रिपोर्ट की मानें तो ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान ने सिडनी और कैरिबियन के बीच दो दिन यात्रा में बिताए और उनकी पत्नी बेकी ने बताया कि रास्ते में कमिंस का कुछ सामान भी खो गया था। हालांकि, बाद में कमिंस को अपनी खोई हुई चीजें मिल गईं। 

ये भी पढ़ेंः विराट कोहली मेरी टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं होंगे अगर...मैथ्यू हेडन के बयान ने मचाया हंगामा

मार्कस स्टोइनिस वॉर्मअप मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेल पाए थे, क्योंकि उनका क्रिकेट बैग त्रिनिदाद नहीं पहुंच सका था। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क की फ्लाइट डिले हो गई, जिसके कारण वे देर से बारबाडोस पहुंचे। ऐसा एक या दो नहीं, बल्कि कई क्रिकेटरों के साथ हुआ है। श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने भी इस पर निराशा जाहिर की थी। श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के कई खिलाड़ियों ने लगेज को लेकर कंप्लेंट की है। इस बार कुछ ज्यादा ही दिक्कत खिलाड़ियों को हुई है। 

आईसीसी का ये पहला ऐसा इवेंट होगा, जहां खिलाड़ियों को इतनी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आईसीसी को भी निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि न्यूयॉर्क में बने नए स्टेडियम में भारत के खिलाड़ियों के किट बैग बाहर ही रखे हुए थे। इसको लेकर बोर्ड ने कंप्लेंट भी की थी। हालांकि, जल्द ही मामला सुलझ गया था। इसके अलावा पिच और मैदान को लेकर भी रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ नाखुश दिखे थे। 

ये भी पढ़ें: t20 world cup 2024 के पहले मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन कैसी होनी चाहिए? पूर्व कप्तान ने चुनी टीम

trending

View More