अपील करते समय बैलेंस खो बैठे पैट कमिंस, लग सकती थी भयंकर चोट; देखिए पूरा वीडियो

अपील करते समय बैलेंस खो बैठे पैट कमिंस, लग सकती थी भयंकर चोट; देखिए पूरा वीडियो

1 day ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस शनिवार को चोटिल होने से बाल-बाल बचे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवें मैच के दौरान तेज गेंदबाज पैट कमिंस अपील करते समय अपना बैलेंस खो बैठे और पीठ के बल जमीन पर गिर पड़े। हालांकि कुछ देर बाद वह खुद खड़े हो गए। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी गेंदबाज पैट कमिंस जारी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं, ऐसे में मैच के तीसरे दिन उनकी मौजूदगी ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

भारतीय पारी के 27वें ओवर में रविंद्र जडेजा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काफी जोश से अपील कर रहे थे लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया। हालांकि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पीठ के बल नीचे गिर गए। अंपायर के नॉट आउट देने पर वह जमीन पर ही लेट गए। हालांकि दूसरे दिन के खेल की आखिरी गेंद थी इसलिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान अपनी चोट को लेकर ज्यादा परेशान नहीं दिखे।

मैच की बात करें तो भारत ने वापसी करते हुये ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 181 रनों पर समेट दिया और बाद में चार रन की लीड के साथ अपनी दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 141 रन बना लिये। भारत की कुल लीड अब 145 रन की हो चुकी है। दिन का खेल खत्म होने के समय रविंद्र जडेजा आठ और वॉशिंगटन सुंदर छह रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे। भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाये थे।

खेल के अंतिम सत्र में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की दूसरी पारी का आकर्षण आज विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (61) की विस्फोटक बल्लेबाजी रही। उन्होने यह रन मात्र 33 गेंदों पर छह चौके और चार छक्कों की मदद से बनाये। उन्होने अपना अर्धशतक मात्र 29 गेंदों में पूरा किया। वह पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों लपके गये।

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की फिटनेस ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलियाई खेमे की टेंशन, गावस्कर ने सेफ टारगेट बताया

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पैटकमिंस     # क्रिकेट    

trending

View More