बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतकर सातवें आसमान पर पहुंची पैट कमिंस की खुशी, बोले- हममें से बहुत से खिलाड़ियों के पास…
2 days ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद काफी खुश नजर आए। वह जानते हैं कि इस ट्रॉफी के जीतने के मायने क्या हैं, क्योंकि खुद पैट कमिंस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे। ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम में ज्यादातर ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने इस सीरीज को कभी नहीं जीता। अब ये सपना साकार हो गया है। 10 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापस से इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। लगातार चार बार भारत इस ट्रॉफी को जीतने में कामयाब रहा था।
पैट कमिंस ने सिडनी टेस्ट जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरमनी में कहा, "बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतना अवास्तविक है। हममें से बहुत से खिलाड़ियों के पास यह ट्रॉफी नहीं थी। सभी मोर्चों पर खरे उतरे। बस अपनी योजनाओं के साथ स्पष्ट रहे। हमने सक्रिय रहने की कोशिश की, आखिरकार यह हमारे लिए काम किया। बेहद गर्व है। हम पर्थ में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमें एक-दूसरे के साथ खेलने में बहुत मजा आया। मुझे इन लोगों के साथ खेलना अच्छा लगता है। ये स्पेशल ग्रुप है। ऐसी टीम का हिस्सा होने का सौभाग्य महसूस होता है।"
उन्होंने आगे कहा, "हमने जो हासिल किया है उस पर वास्तव में गर्व है। एक टीम का होना हमेशा अच्छा लगता है। इस सीरीज में तीन डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने अलग-अलग समय में योगदान दिया। मैंने जिस तरह से खेला उससे काफी खुश हूं। इस सीरीज में मेरे पास एक नया खिलाड़ी आ रहा था। ये बड़ी सीरीज हैं, जिनके लिए आप तैयारी करते हैं। कुछ ऐसे उत्सुक क्षण थे जब हमारे मुख्य खिलाड़ी वास्तव में खड़े हुए। भारत जैसी टीम को हराने के लिए आपको ऐसा करने की जरूरत है।"
कप्तान कमिंस टीम को लेकर आगे बोले, "हमारे खिलाड़ियों ने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी। यह दिखाता है कि टेस्ट क्रिकेट इतना खास क्यों है और हम इसे खेलना इतना पसंद क्यों करते हैं। हर किसी को गुलाबी रंग में खेलते हुए और एक अद्भुत कारण का जश्न मनाते हुए देखना साल की शुरुआत करने का एक शानदार तरीका है।" ऑस्ट्रेलिया ने ये ट्रॉफी 10 साल से नहीं जीती थी। ऐसे में कप्तान कमिंस और पूरी टीम इस ट्रॉफी को जीतने के बाद एक्साइटेड नजर आई। दो सीरीज वे पहले घर पर हार चुके हैं।
ये भी पढ़ें:पैट कमिंस की ये ख्वाहिश भी हुई पूरी, जिसका ऑस्ट्रेलिया ने लंबे समय तक किया इंतजारHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रोहितशर्मा # ऑस्ट्रेलिया