
पार्थिव पटेल ने बताया उस टीम का नाम, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उड़ा सकती है अन्य टीमों के होश
1 month ago | 5 Views
ICC Champions Trophy 2025 को लेकर हर कोई अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहा है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने भी इस आईसीसी इवेंट को लेकर प्रिडिक्शन किया है। पार्थिव पटेल ने उन चार टीमों का नाम बताया है, जो सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। हालांकि, उन्होंने एक टीम को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है कि यह टीम डार्क हॉर्स हो सकती है, जो अच्छा खेल दिखा रही है। यह टीम कोई और नहीं, बल्कि अफगानिस्तान की टीम है, जो पिछले कुछ समय से वनडे इंटरेशनल क्रिकेट में धमाल मचा रही है। अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी में है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम है।
स्टार स्पोर्ट्स पर पार्थिव पटेल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर कहा, 'इंडिया, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट की सेमीफाइनलिस्ट होंगी। इन टीमों का आईसीसी टूर्नामेंट का रिकॉर्ड देखते हुए मैं ऐसा कह रहा हूं, लेकिन मेरी डार्क हॉर्स (छुपा रुस्तम) टीम अफगानिस्तान है। वे वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं।" अफगानिस्तान की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में भी दमदार प्रर्दशन किया था। अगर वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ के खिलाफ ग्लेन मैक्सेवल के दोहरे शतक वाले मैच को जीत जाते तो वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के दावेदार बन सकते थे।
अफगानिस्तान की टीम की बात करें तो पिछली चार वनडे सीरीज टीम जीत चुकी है। अफगानिस्तान ने आयरलैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज जीती हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने 9 में से चार मुकाबले जीते थे। जून में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम दमदार स्थिति में थी और टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका से एकतरफा मुकाबले में हार गई थी। उस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को भी सुपर 8 में मात दी थी। यही कारण है कि पार्थिव पटेल ने इस टीम को डार्क हॉर्स बताया है।
ये भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 6000 से ज्यादा भारतीय फैंस पहुंचे थे ऑस्ट्रेलिया, बोर्ड ने दी जानकारी