‘कागज के शेर घर में ढेर, बच्चों की तरह खेल रहे’, अहमद शहजाद ने रोहित की टीम का उड़ाया मजाक
1 month ago | 5 Views
भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर 12 साल के बाद टेस्ट सीरीज हारी है। भारतीय टीम ने पिछले एक दशक से घर पर अपना दबदबा बनाया हुआ था लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के लगातार सीरीज जीतने के सिलसिले को खत्म कर दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मजबूत टीम चुनी थी लेकिन बल्लेबाजों ने स्पिनर के खिलाफ घुटने टेक दिए। भारत की इस हार पर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज अहमद शहजाद ने भी प्रतिक्रिया दी है।
भारत ने पिछले 12 साल के अंदर घर पर कुल 18 सीरीज जीती थी। लेकिन शनिवार को ये सिलसिला खत्म हो गया। अहमद शहजाद ने यूट्यूब पर कहा, ''न्यूजीलैंड ने भारत आकर उनकी ऐसी धुनाई की मानो उन्हें ऐसा करने का अधिकार है। बच्चों की तरह मारकर चले गए। उन्होंने भारत पर मजाक किया है। लोग कह रहे हैं कागज के शेर और घर में ढेर।''
उन्होंने आगे कहा, ''जब भारत 46 रन पर सिमटा था, रोहित ने कहा था, 'एक दिन सबका बुरा दिना होता है।' हमने ये स्वीकार किया। लेकिन इस मैच में भी। जिस तरह से आपने क्रिकेट खेला, ऐसा लगता है कि आप आत्मसंतुष्ट हो गए हैं। रोहित शर्मा कहते हैं कि वे अनावश्यक बातों में विश्वास नहीं करते, लेकिन पिछले दो टेस्ट मैचों में वह भावना गायब थी। ये दो मैच इस तरह से खेले गए हैं कि ऐसा लग रहा है जैसे स्कूली बच्चे खेल रहे हों।"
ये भी पढ़ें: यह गलत धारणा है...क्या विराट कोहली की फॉर्म बढ़ाएगी टेंशन? पूर्व कीवी गेंदबाज ने कह दी बहुत बड़ी बात
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# रोहितशर्मा # अहमदशहजाद # न्यूजीलैंड