
'पापा से डर बहुत लगता था...', महेंद्र सिंह धोनी ने पहली बार खुलकर बताया बचपन का किस्सा
27 days ago | 5 Views
महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान अपने जीवन के तमाम अनछुए पहलुओं पर खुलकर बात की। शायद पहली बार उन्होंने अपने बचपन, रांची में बिताए शुरुआती दिनों, अपने पिता पान सिंह की अनुशासनप्रियता और उनसे लगने वाले डर जैसी तमाम बातों का जिक्र किया है। धोनी ने बताया कि उन्हें अपने पापा से बहुत डर लगता था क्योंकि वह बहुत ही अनुशासनप्रिय और सख्त मिजाज के हैं।
राज शमानी के पॉडकास्ट में धोनी ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में तमाम बातें बताईं। वो बातें जो दुनिया को कम ही पता थी। उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता की अनुशासनप्रियता ने उनके मन-मस्तिष्क और सोच को आकार दिया। पॉडकास्ट के दौरान वह रांची में बिताए अपने बचपन की यादों में जैसे खो से गए।
पिता से रिश्ते को लेकर धोनी ने कहा, 'पापा से डर बहुत लगता था। वह बहुत सख्त हैं। वह अनुशासन वाले हैं, समय के बहुत पाबंद हैं। यही वजह है कि मैं भी बहुत अनुशासित हूं। ऐसा नहीं था कि वह हमें पीटते थे या ऐसा कुछ करते थे, लेकिन डर था।'
बचपन की शरारतों को याद करते हुए 43 साल के धोनी ने कहा, 'मेरे दोस्त कॉलोनी की दीवार पर चढ़ जाया करते थे लेकिन मेरी कभी हिम्मत ही नहीं हुई। अगर मेरे पिता देख लेते तो हमारी बाट लग जाती!पता नहीं क्या अंजाम होता लेकिन हम डरते थे।'
पॉडकास्ट के दौरान एमएसडी कहते दिखते हैं, 'हमारा बचपन बहुत ही अनुशासित था। हमारा स्कूल कॉलोनी में ही था, इसका मतलब था कि उन दिनों में हम कोई बदमाशी नहीं कर सकते थे। मेरे टीचर ने मेरे बड़े भाई को भी पढ़ाया था। हमारे बीच में 10 वर्ष का फासला था। इसलिए वह हमारे पूरे परिवार को अच्छी तरह से जानते थे। उन दिनों कंपटिशन के नाम पर हमारे कॉलोनी में होने वाले गेम थे जिसमें अगर किसी दिन हार गए तो अगले दिन जीतने के लिए सबकुछ लगा देते थे।'
शनिवार को चेन्नई में हुए सीएसके बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के पिता पान सिंह और मां देवकी देवी भी एमए चिदंबरम स्टेडियम में मौजूद थे। उस मैच में धोनी ने 30 रन बनाए भी लेकिन उनकी टीम 25 रनों से मैच हार गई थी।
ये भी पढ़ें: आशीष नेहरा के इस मंत्र ने बदली जिंदगी, ऋषभ पंत ने बताया हादसे के बाद क्या मिली थी सलाह
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# महेंद्र सिंह धोनी # क्रिकेट