पंत की बॉलिंग ने छुड़ाए गिल के पसीने, ये वीडियो कहीं बांग्लादेश को कन्फ्यूज करने के लिए तो नहीं?

पंत की बॉलिंग ने छुड़ाए गिल के पसीने, ये वीडियो कहीं बांग्लादेश को कन्फ्यूज करने के लिए तो नहीं?

1 month ago | 15 Views

टीम इंडिया के स्टार बैटर शुभमन गिल की बैटिंग प्रैक्टिस का एक वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शेयर किया है, इस वीडियो में उनको बैटिंग प्रैक्टिस कराते हुए जो गेंदबाज नजर आ रहे हैं, वो हैं ऋषभ पंत। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना, टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर पंत ने कानपुर टेस्ट मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान जमकर गेंदबाजी की, और ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर बांग्लादेश क्रिकेट टीम को थोड़ा कन्फ्यूज करना चाहते हैं। यह मजेदार वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है। इसमें पंत ने गिल को बीट भी किया है और गिल ने उनकी कुछ गेंदों पर करारे शॉट्स भी लगाए हैं। इस वीडियो में केएल राहुल ने पंत से पूछा है कि तुमने तो दिल्ली प्रीमियर लीग में भी गेंदबाजी की थी ना।

कानपुर पिच को लेकर जो खबर आ रही है, वह यह है कि पिच से आखिरी तीन दिनों में स्पिनरों को मदद मिलेगी। अब ऐसे में टीम इंडिया तीन स्पिनरों के साथ उतरेगी, तो मोहम्मद सिराज या आकाश दीप में से किसी एक को बाहर भी बैठना पड़ सकता है। वैसे भी गंभीर जबसे टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, बैटर्स का बॉलिंग करना तो आम हो गया है, लेकिन विकेटकीपर से बॉलिंग कराना क्या माजरा है, यह तो थोड़ा अलग ही हिसाब हो गया।

गिल ने जब प्रैक्टिस पूरी कर ली, तो जाकर पंत को कहा, ‘तगड़ी प्रैक्टिस करवाई थी तूने ऋषभ।’ भारतीय टीम कानपुर टेस्ट में कुलदीप यादव को मौका दे सकती है, ऐसे में मोहम्मद सिराज को शायद बाहर बैठना पड़ सकता है, क्योंकि आकाश दीप ने चेन्नई टेस्ट में काफी दमदार गेंदबाजी की थी। वहीं कानपुर टेस्ट पर बारिश का भी काला साया है और पहले दो दिन में बारिश से खेल का मजा कुछ किरकिरा भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें: अहमद शहजाद का पाकिस्तान की कैप्टेंसी को लेकर बड़ा दावा, कहा- बाबर से कप्तानी छीन ली जाएगी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More