
पंत, श्रेयस, वेंकटेश, अर्शदीप, चहल... IPL 2025 के 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों का कैसा है प्रदर्शन?
3 days ago | 5 Views
आईपीएल 2025 की नीलामी में फ्रैंचाइजी ने कुछ स्टार खिलाड़ियों ने लिए अपने खजाने का मुंह खोल दिया था। कुछ खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम में लेने की ऐसी होड़ मची थी कि कई रिकॉर्ड टूट गए। ऋषभ पंत को तो लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। इस तरह पंत आईपीएल के अबतक के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल भी करोड़ों में बिके। आईपीएल 2025 का जबरदस्त आगाज भी हो चुका है। अबतक 6 मैच हो भी चुके हैं। आइए देखते हैं कि IPL 2025 में अबतक 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों का प्रदर्शन आखिर कैसा है? वैसे तो अभी सीजन को लंबा सफर तय करना है। फाइनल समेत कुल 74 मैच होने हैं लेकिन स्टार प्लेयर्स की शुरुआत कैसी है, इसका झलक तो मिल ही रहा है।
रिकॉर्ड 27 करोड़ में बिके ऋषभ पंत का प्रदर्शन
नीलामी में ऋषभ पंत पर तो लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने 27 करोड़ रुपये लुटा दिए। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था। अब नजर पंत के प्रदर्शन पर। वह लखनऊ सुपर जॉइंट्स के कैप्टन हैं। अबतक उनकी टीम एक ही मैच खेली है। गुरुवार को हैदराबाद से दूसरा मुकाबला है। लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से खेला था और उसमें पंत बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। बैटिंग में, विकेट कीपिंग में और कप्तानी में भी। आशुतोष शर्मा की आतिशी पारी से दिल्ली ने धमाकेदार जीत दर्ज की। पंत ने 6 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले उन्हें पवैलियन लौटना पड़ा। विकेट कीपिंग करते वक्त वह अंतिम ओवर में एक स्टंपिंग भी मिस किए जिसकी कीमत हार के तौर पर चुकानी पड़ी। मैच के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका के साथ उनकी तस्वीर भी वायरल हुई जिसमें उनकी 'क्लास' लगती दिख रही थी। गुरुवार के मैच में पंत के प्रदर्शन पर खास नजर रहेगी।
अबतक का परफॉर्मेंस- बुरी तरह फ्लॉप
26.75 करोड़ में बिके श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन
नीलामी में श्रेयस अय्यर पंत के बाद दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा यानी अय्यर को पंत से महज 25 लाख रुपये ही कम मिले। पंजाब ने उन्हें कैप्टन भी बनाया। अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो पंजाब किंग्स अबतक सिर्फ एक मैच ही खेली है और उस मैच में अय्यर ने महज 42 गेंदों में 97 रनों की धमाकेदार नाबाद पारी खेली। वह शतक से चूके जरूर लेकिन ये उनकी आईपीएल में अबतक की सर्वश्रेष्ठ पारी है। कप्तानी में भी वह जबरदस्त रहे। जब वह 97 पर थे तब 6 गेंदें शेष थी और स्ट्राइक पर शशांक सिंह थे। चाहते तो अय्यर सिंगल के लिए कहकर शतक बना सकते थे लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत रिकॉर्ड से ज्यादा तवज्जो टीम के हित को दिया।
अबतक का परफॉर्मेंस- सुपर-डुपर हिट
वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन
वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2025 की नीलामी में तीसरे सबसे महंगे प्लेयर के तौर पर उभरे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच कोलकाता और बेंगलुरु के बीच खेला गया था। इसमें कोलकाता की 7 विकेट से हार हुई थी। वेंकटेश अय्यर के प्रदर्शन की बात करें तो इस मैच में उन्होंने 7 गेंदों पर महज 6 रन बनाए। कोलकाता ने बुधवार को खेले गए अपने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर जीत का खाता खोला था। इस मैच में वेंकटेश अय्यर को मौका ही नहीं मिला।
अबतक का परफॉर्मेंस- ऊंची दुकान, फीके पकवान
अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस आईपीएल सीजन के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा। मंगलवार को टीम ने इस सीजन का अपना पहला मुकाबला खेला और गुजरात को 11 रनों से शिकस्त दी। अगर अर्शदीप के प्रदर्शन की बात करें तो इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। वह मैच में अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे।
अबतक का प्रदर्शन- शानदार
युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन
युजवेंद्र चहल इस आईपीएल सीजन के पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा। वैसे, इस सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों में से 3 तो अकेले पंजाब किंग्स के ही हैं। टीम ने अपने पहले मुकाबले को जीतकर शानदार आगाज किया है। अब तक पंजाब ने एक ही मैच खेला है। अगर युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन की बात करें तो मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए उस मैच में उन्होंने 3 ओवर फेंके और 34 रन लुटाए। वह महंगे तो रहे ही, विकेट के लिहाज से भी खाली हाथ रहे।
अबतक का परफॉर्मेंस- औसत
ये भी पढ़ें: SRH vs LSG Pitch Report: अबकी बार 300 पार की आहट, क्या कहती है हैदराबाद की पिच रिपोर्ट? जानिए
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# श्रेयस अय्यर # आईपीएल 2025