
ऑस्ट्रेलियाई खेमे में पैनिक अटैक, इस खिलाड़ी को ड्रॉप करने की हो रही है तैयारी; कौन लेगा जगह?
3 months ago | 5 Views
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पैनिक में दिखाई दे रही है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की रणनीति थी कि पर्थ, एडिलेड और गाबा में जीतकर टीम शुरुआत में ही सीरीज में बढ़त बना लेगी, लेकिन पर्थ की हार और गाबा में बारिश के कहर ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इसके अलावा ट्रैविस हेड को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग यूनिट ने भी खूब निराश किया है। इसका असर एमसीजी टेस्ट में देखने को मिल सकता है।
खबर है कि सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट स्क्वॉड से बाहर करने की तैयारी में है। यह सीरीज इस युवा बल्लेबाज के लिए काफी निराशाजनक रही है। 6 पारियों में 4 बार उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट किया है। मैकस्वीनी इस सीरीज में एक भी बार 40 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए।
ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनकी जगह एक और युवा सनसनी सैम कोनस्टास को मौका दे सकता है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान आज हो सकता है।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक और बदलाव स्कॉट बोलैंड के रूप में देखने को मिल सकता है। जोश हेजलवुड के गाबा में चोटिल होने के बाद बोलैंड को एमसीजी टेस्ट में मौका मिल सकता है।
गाबा में चोट तो ट्रैविस हेड को भी लगी थी, मगर बाएं हाथ का यह बल्लेबाज पहले ही साफ कर चुका है कि वह चौथा टेस्ट खेलने वाला है। ऐसे में एमसीजी में ऑस्ट्रेलियाई टीम में कम से कम दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
वहीं भारतीय टीम की बात करें तो गाबा टेस्ट के बाद प्लेइंग XI में बदलाव होने के चांसेस काफी कम है। रविंद्र जडेजा के आने से टीम काफी बैलेंस दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें: 'जसप्रीत बुमराह दाएं हाथ के वसीम अकरम हैं, उनका सामना करना बुरे सपने जैसा'
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऑस्ट्रेलिया # खिलाड़ी