पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर हुआ ध्वस्त, जाकिर हसन ने पांचवें स्लिप में अब्दुल्ला शफीक का लपका शानदार कैच

पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर हुआ ध्वस्त, जाकिर हसन ने पांचवें स्लिप में अब्दुल्ला शफीक का लपका शानदार कैच

2 months ago | 26 Views

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित करके दिखाया। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के टॉप आर्डर को 10 ओवर के अंदर ही पवेलियन भेज दिया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक चौथे ओवर में ही पवेलियन लौट गए। स्लिप पर खड़े जाकिर हसन ने उनका शानदार कैच लिया।

चौथे ओवर में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में ऑफ साइड के बहुत बाहर जाती गेंद पर शॉट लगाने का प्रयास किया। लेकिन असफल रहे और गेंद बैट का किनारा लेकर पांचवें स्लिप में खड़े जाकिर हसन के पास गई, जिन्होंने अपनी बाईं तरफ डाइव लगाकर दमदार कैच पकड़ा। शफीक ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रहे और 14 गेंद में दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हसन ने बांग्लादेश को पहली सफलता दिलाई।

पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और 11 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए। शोरिफुल इस्लाम ने इसके बाद बाबर आजम को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। बाबर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वहीं देश में अशांति के कारण टीम की तैयारियों में बाधा आयी और बांग्लादेश लाहौर में तीन दिनों के अतिरिक्त अभ्यास के लिए निर्धारित समय से चार दिन पहले ही पाकिस्तान पहुंच गया था। सीरीज के दोनों टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेले जाएंगे। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है, जिसकी तालिका में पाकिस्तान छठे जबकि बांग्लादेश आठवें पायदान पर है।

 बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड शानदार है। टीम ने दोनों देशों के बीच खेले गए 13 में से 12 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है। 2015 में खुलना में खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा था।

ये भी पढ़ें: एडम गिलक्रिस्ट ने चुने ऑल टाइम टॉप-3 विकेटकीपर, एमएस धोनी को इस दिग्गज से नीचे रखा; आखिरी नाम करेगा हैरान

#     

trending

View More