पाकिस्तान का नया शोएब अख्तर? इमरान मुहम्मद का रनअप और बॉलिंग ऐक्शन है ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ जैसा, वीडियो वायरल

पाकिस्तान का नया शोएब अख्तर? इमरान मुहम्मद का रनअप और बॉलिंग ऐक्शन है ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ जैसा, वीडियो वायरल

3 months ago | 22 Views

आप चाहे गली क्रिकेटर रहे हों, लेकिन अगर आपको तेज गेंदबाजी का शौक होगा तो आपने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का बॉलिंग ऐक्शन कॉपी जरूर किया होगा। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से फेमस शोएब अख्तर का यूनिक ऐक्शन था, जिसकी नकल करना सभी के लिए कठिन था। हालांकि, पाकिस्तान का ही एक और तेज गेंदबाज देखने को मिला है, जिसने लगभग शोएब अख्तर के अंदाज वाले लंबे रनअप और बॉलिंग ऐक्शन को दोहराया है। लेंथ भी अच्छी रही, लेकिन लाइन सटीक नहीं थी।

दरअसल, 2011 में घुटने की चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले शोएब अख्तर के चाहने वालों के जेहन में उनका बॉलिंग ऐक्शन ताजा है। वहीं, जब फैंस ने ओमान डी10 लीग में इमरान मुहम्मद को गेंदबाजी करते देखा तो सभी को शोएब अख्तर की याद आ गई। ओमान की इस लीग में आईएएस इनविंसिवल्स और यल्लाह शबाब जाएंट्स के बीच खेले गए मैच में इमरान मुहम्मद ने गेंदबाजी की तो सभी उनके रनअप और ऐक्शन को देखकर चौंक गए। इमरान मुहम्मद भी पाकिस्तान के हैं और फैंस उनकी तुलना शोएब अख्तर से करने लगे हैं। आप भी देखिए वीडियो

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले से ताल्लुक रखने वाले 30 वर्षीय क्रिकेटर इमरान मुहम्मद ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए 18 साल की उम्र में ही अपने गांव को छोड़ दिया था। अब ओमान के मस्कट में रहने वाले इमरान मुहम्मद क्रिकेट के प्रति अपने जुनून के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम भी करते हैं। इमरान मुहम्मद के पास पेस भी है और लाइन लेंथ भी है। अगर उनको अच्छे से तरासा जाए तो फिर वे बड़े क्रिकेटर भी बन सकते हैं। हालांकि, क्या किसी का ध्यान इस तेज गेंदबाज की ओर जाएगा? ये आने वाला वक्त बताएगा।

ये भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट में रोहित शर्मा देंगे इस स्टार खिलाड़ी को मौका! सिराज या आकाशदीप किसका कटेगा पत्ता?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More