पाकिस्तान के दिग्गज वकार यूनुस ने चुनी ऑल टाइम XI, सिर्फ एक भारतीय को दी जगह
1 month ago | 5 Views
Waqar Younis all time XI- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ‘बुरेवाला एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर वकार यूनिस ने अपनी ऑलटाइम XI का चयन किया है। इस टीम में उन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन से लेकर विव रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों को चुना है। उनकी इस टीम में सबसे अधिक 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी है, वहीं तीन प्लेयर उन्होंने वेस्टइंडीज से तो दो पाकिस्तान से चुने हैं। वाकर ने अपनी ऑल टाइम XI में एक ही भारतीय को जगह दी है। आईए एक नजर डालते हैं वकार यूनुस की ऑल टाइम XI पर-
स्पोर्ट्सकीड़ा के अनुसार वकार यूनुस ने अपनी ऑल टाइम XI में दोनों ओपनर ऑस्ट्रेलिया के चुने हैं। उन्होंने ओपनी जोड़ी के रूप में सर डॉन ब्रैडमैन के साथ मैथ्यू हेडन का चयन किया है। ब्रैडमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 99.94 की औसत का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, वहीं हेडन की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनर्स में की जाती है। वह ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2003 और 2007 विनिंग टीम का हिस्सा रहे थे।
वकार ने नंबर-3 पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को चुना है जिनके नाम क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 400 रन की सर्वाधिक पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं मिडिल ऑर्डर में उनका साथ सचिन तेंदुलकर देंगे जो टेस्ट में सबसे ज्यादा 15,921 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वकार ने सचिन तेंदुलकर के रूप में एकमात्र भारतीय को जगह दी है।
नंबर-5 और पर वकार यूनुस ने अपनी ऑल टाइम XI में द ग्रेट विव रिचर्ड्स और सर गारफील्ड सोबर्स को रखा है। विव रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज को पहले दो वनडे वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाई थी, वहीं सर गारफील्ड सोबर्स की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंड्स में आज भी की जाती है।
वकार ने विकेट कीपर के रूप में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट का चयन किया है।
वकार यूनुस ने अपनी ऑल टाइम XI के बॉलिंग अटैक में तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर को जगह दी है। इमरान खान को उन्होंने इस टीम का कप्तान चुना है, वहीं उनके साथ तेज गेंदबाजों को टोली में वसीम अकरम और ग्लेन मैक्ग्रा को रखा है। वहीं एकमात्र स्पिनर के रूप में उन्होंने शेन वॉर्न का चयन किया है।
वकार यूनुस ऑल टाइम XI- डॉन ब्रैडमैन, मैथ्यू हेडन, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, विव रिचर्ड्स, सर गारफील्ड सोबर्स, एडम गिलक्रिस्ट, इमरान खान (कप्तान), वसीम अकरम, शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान पर लगातार तीसरी हार का खतरा मंडराया, इंग्लैंड बड़े अंतर से जीत सकता है पहला टेस्ट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# Pakistan # WaqarYounis # MatthewHayden